ईडी ने अदालत से कहा- संजय सिंह ने आबकारी नीति ‘घोटाले’ के लाभार्थियों को लाभ देने का वादा किया – Utkal Mail
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने बृहस्पतिवार को शहर की एक अदालत के समक्ष दावा किया कि आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मदद से दिल्ली आबकारी नीति ‘घोटाले’ के लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने का वादा किया था। अदालत ने राज्यसभा सदस्य को पांच दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया। धनशोधन रोधी एजेंसी ने सिंह को बुधवार को गिरफ्तार किया था।
ईडी ने कहा, “जांच से पता चला है कि सिंह ने अमित अरोड़ा और दिनेश अरोड़ा के कहने पर आईएमएफएल ब्रांड के लिए ब्रांड पंजीकरण मानदंड बढ़ाने के वास्ते 2020-21 की तत्कालीन प्रस्तावित आबकारी नीति में मनीष सिसोदिया के माध्यम से बदलाव कराने का आश्वासन दिया था।”
उसने कहा, “इसके बदले में, सिंह के एक सहयोगी/टीम सदस्य यानी विवेक त्यागी को अमित अरोड़ा यानी अरालियास हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड की व्यावसायिक कंपनी में हिस्सेदारी दी गई थी।” सिसौदिया के करीबी माने जाने वाले कारोबारी दिनेश अरोड़ा कथित घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में आरोपी था। बाद में वह सरकारी गवाह बन गया।
ये भी पढे़ं- रणबीर के बाद कपिल शर्मा-हुमा कुरेशी समेत इन स्टार्स को ED का समन, जानें पूरा मामला