बिज़नेस

कंपनियों के तिमाही नतीजे की चिंता में गिरा बाजार, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का हाल – Utkal Mail

मुंबई। विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों को लेकर बनी चिंता में निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से आज शेयर बाजार गिरकर बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 329.92 अंक की गिरावट लेकर 76,190.46 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 113.15 अंक टूटकर 23,092.20 अंक रह गया।

दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर बिकवाली हावी रही, जिससे मिडकैप 1.60 प्रतिशत कमजोर होकर 42,715.63 अंक और स्मॉलकैप 2.23 प्रतिशत का गोता लगाकर 50,107.51 अंक पर आ गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4059 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2902 में गिरावट जबकि 1038 में तेजी रही वहीं 119 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में कुल 2891 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2183 में बिकवाली जबकि 635 में लिवाली हुई वहीं 73 के भाव स्थिर रहे।

विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर अस्थिरता और घरेलू बाजार में आर्थिक प्रदर्शन को लेकर अनिश्चितता ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया है। इसके साथ ही, प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों को लेकर बाजार में नकारात्मकता का माहौल बना रहा, जिससे शेयर बाजार पर दबाव बढ़ा है। इससे बीएसई में एफएमसीजी, टेक और फोकस्ड आईटी की 0.44 प्रतिशत तक की बढ़त को छोड़कर अन्य 18 समूहों का रुझान नकारात्मक रहा।

इस दौरान कमोडिटीज 1.10, सीडी 1.79, ऊर्जा 1.95, वित्तीय सेवाएं 0.78, हेल्थकेयर 2.19, इंडस्ट्रियल्स 2.22, आईटी 0.09, दूरसंचार 0.96, यूटिलिटीज 0.52, ऑटो 1.69, बैंकिंग 0.42, कैपिटल गुड्स 1.89, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.62, धातु 0.62, तेल एवं गैस 2.30, पावर 0.82, रियल्टी 2.50 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.98 प्रतिशत कमजोर रहे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। जर्मनी का डैक्स 0.49, हांगकांग का हैंगसेंग 1.86 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.70 प्रतिशत उछल गया जबकि ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.29 और जापान के निक्केई में 0.07 प्रतिशत की गिरावट रही।

ये भी पढ़ें- Amul Milk Price: इतने रुपये सस्ता हुआ अमूल दूध, जानें 1 लीटर पैक की कीमत


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button