स्टार प्लस के फेमस टीवी शो ‘इश्कबाज’ की अनिका (सुरभि चांदना) भी लगायेंगी जल्द ही मेहंदी, जाने किससे नाम की लगायेंगी मेहंदी! – Utkal Mail

स्टार प्लस के फेमस टीवी शो ‘इश्कबाज’ की अनिका (सुरभि चांदना) भी लगायेंगी जल्द ही मेहंदी, जाने किससे नाम की लगायेंगी मेहंदी! हम आपको बता दे की फेमस टीवी शो ‘इश्कबाज’ और नागिन जैसे फेमस शो मे काम कर चुकी सुरभि चांदना अब जल्द ही अपने हाथों मे मेहंदी रचाने वाली है, अपने बॉयफ्रेंड को 13 साल तक डेट के बाद अब सुरभि चंदना (Surbhi Chandna ) लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी करने जा रही हैं. सुरभि चंदना लंबे समय से बिजनेसमैन करण शर्मा को डेट कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरभि चंदना (Surbhi Chandna Wedding) और करण शर्मा अब शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. दोनों की शादी की डेट अब तक सामने नहीं आई है, हालांकि, शादी किस महीने होगी, इसकी कंफर्मेशन आ गई है।
यह भी पढ़े :- MP के नये CM ने कैबिनेट बैठक मे लिया बड़ा फैसला प्रोत्साहन राशि के साथ ही मिलेंगा अब महिलाओ को अनाज, देखे योजना की…
कब शादी करेंगी सुरभि चांदना
स्टार प्लस के फेमस टीवी शो ‘इश्कबाज’ की अनिका (सुरभि चांदना) भी लगायेंगी जल्द ही मेहंदी, हम आपको सुभी की शादी का कहे तो आपको बता दे की रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरभि इसी साल बहुत ही जल्द शादी के बंधन मे बांधने जा रही है, सुरभि चांदना और करण शर्मा (Surbhi Chandna and Karan Sharma Wedding) इसी साल मार्च में शादी करने जा रहे हैं, पिछले हफ्ते से ही शादी की चर्चा शुरू हुई है. जल्द ही उनकी फैमिली शादी की डेट भी फिक्स रेगी. बताया जा रहा है कि ये कपल अपनी रिश्ते को लेकर काफी संजीदा है. एक साल पहले तक ये रिश्ता बिल्कुल सीक्रेट था. सिर्फ उनके करीबियों को इसकी जानकारी थी. सितंबर 2022 में सुरभि चंदना ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन में इंस्टाग्राम पर इसकी ऑफिशियल जानकारी दी थी।
यह भी पढ़े :- बर्थडे पार्टी स्पेशल मे घर पर ही बनाए टेस्टी और हेल्दी वनीला केक, मिनटों मे बनाए टेस्टी केक, देखे आसान रेसिपी!
सुरभि बॉयफ्रेंड के साथ पहुंची दोस्त की शादी मे

हम आपको बता दे की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुरभि और कारण की सितंबर 2023 तक उनकी साथ की कोई फोटो पोस्ट में नहीं आयी लेकिन उसके बाद से दोनों एक-दूसरे के रिश्तों को लेकर लगातार पोस्ट करते रहते हैं. सुरभि और करण हाल ही में बड़ौदा में श्रेनु पारिख की शादी में भी देखे गए थे. मुंबई में इस शादी के रिसेप्शन में ‘इश्कबाज (TV Serial Ishqbaaaz)’ की पूरी टीम जुटी थी।
‘इश्कबाज’ की तगड़ी फैन फॉलोइंग

स्टार प्लस के फेमस टीवी शो ‘इश्कबाज’ की अनिका (सुरभि चांदना) भी लगायेंगी जल्द ही मेहंदी, जाने किससे नाम की लगायेंगी मेहंदी! ‘इश्कबाज’ इस सीरियल में सुरभि चंदना के अलावा नकुल मेहता, कुणाल जयसिंह, लीनेश मट्टू और मानसी श्रीवास्तव जैसे स्टार्स हैं. हर किसी की अपनी फैन फॉलोइंग हैं. इस शो को बड़ी संख्या में दर्शक पसंद करते हैं. सुरभि आखिरी बार ‘शेरदिल शेरगिल’ में धीरज धूपर के साथ देखी गई थी, जहां वो एक आर्किटेक के रोल में नजर आई थी, इस सीरियल मे भी सुरभि की अच्छी खासी पहचान मीलि है।