बिज़नेस

CEAT ने प्राकृतिक रबड़ की ऊंची कीमतों का दबाव कम होने की जताई उम्मीद, कहा जल्द दिखेगा असर – Utkal Mail

नई दिल्ली, अमृत विचारः घरेलू टायर विनिर्माता कंपनी सिएट लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में कच्चे माल की ऊंची लागत का दबाव कम होने की उम्मीद है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अर्नब बनर्जी का मानना है कि घरेलू स्तर पर प्राकृतिक रबड़ की ऊंची कीमतों से दूसरी छमाही में राहत मिल सकता है। घरेलू बाजार में प्राकृतिक रबड़ की कीमतें 15 साल के उच्चस्तर पर पहुंचने से कंपनी पर दबाव बना था। 

बनर्जी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि उसके ‘ऑफ्टरमार्केट’ कारोबार की दो अंक में वृद्धि जारी रहेगी और साथ ही अंतरराष्ट्रीय कारोबार बेहतर प्रदर्शन करेगा। दूसरी तिमाही में कंटेनर की कमी और ऊंची ढुलाई लागत से भी कंपनी का कारोबार प्रभावित हुआ है। बनर्जी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में घरेलू प्राकृतिक रबड़ की कीमतें 15 साल के उच्चस्तर लगभग 250 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं। उन्होंने कहा कि हमें चौथी तिमाही में सुधार की उम्मीद है। मुझे लगता है कि वर्ष की दूसरी छमाही में दबाव कम होने वाला है। उन्होंने कहा कि रबड़ के दाम पहले ही घटकर 200 रुपये किलोग्राम पर आ गए हैं। वृद्धि परिदृश्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह मजबूत बना हआ है। बनर्जी ने कहा कि पहली छमाही में हमारी ऑफ्टरमार्केट वृद्धि दो अंक में रही हैं। मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) को आपूर्ति सुस्त रही है। इसकी वजह वाहनों में बदलाव है। उन्होंने कहा कि रिप्लेसमेंट खंड में हम दो अंकीय वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेः बलिया: नाबालिग छात्रा से 21 साल के युवक ने किया दुष्कर्म, हिरासत में आरोपी


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button