IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता टॉस, RR की पहले बल्लेबाजी…प्लेइंग-11 में किया एक बदलाव – Utkal Mail

जयपुर। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान रजत पाटीदार ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स ने अपनी एकादश में एक बदलाव करते हुए फजलहक फारुकी की जगह वानिंदु हसरंगा को मौका दिया है। आरसीबी ने अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
ये भी पढे़ं ; IPL 2025 : LSG के खिलाफ मैच में हार का सिलसिला तोड़ने को बेताब होगी चेन्नई सुपर किंग्स