IND vs ENG: क्या भारतीय टीम तोड़ पाएगी अपना 89 साल पुराना रिकॉर्ड? मैनचेस्टर का किला भेदने उतरेंगे खिलाड़ी – Utkal Mail

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ऐतिहासिक ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होगा। यह मैदान भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है। पिछले 89 वर्षों में भारत इस मैदान पर एक भी टेस्ट जीत नहीं सका है। इस बार कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम इस मैदान पर पहली जीत दर्ज करने और इतिहास रचने के लिए उतरेगी।
ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत का रिकॉर्ड
भारत ने इस मैदान पर पहला टेस्ट 1936 में खेला, जो बेनतीजा रहा। इसके बाद 1946 में भी मैच ड्रॉ रहा। 1952 में इंग्लैंड ने भारत को एक पारी और 207 रनों से करारी मात दी। 1959 में भारत को 171 रनों से हार मिली। 1971 का टेस्ट ड्रॉ रहा, जबकि 1974 में इंग्लैंड ने 113 रनों से जीत हासिल की। 1982 और 1990 के मुकाबले भी बेनतीजा रहे। आखिरी बार 2014 में भारत इस मैदान पर खेला, जहां उसे एक पारी और 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने कुल मिलाकर यहां पर 9 टेस्ट खेले हैं। इसमें 4 हारे और 5 मैच ड्रॉ रहे, लेकिन एक भी मैच अब तक जीता नहीं है।
क्या गिल बदल पाएंगे इतिहास?
कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारत ने बर्मिंघम में टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी। 25 साल कप्तान से इस बार भी बड़ी उम्मीद हैं। सीरीज का पहला टेस्ट भारत 5 विकेट से हार गया था, लेकिन दूसरे टेस्ट में 336 रनों की शानदार जीत के साथ उसने सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट 22 रनों से हारने के बाद इंग्लैंड ने इस सिरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है।
करो या मरो का मुकाबला
पांच टेस्ट की इस सीरीज में भारत को खिताब जीतने के लिए मैनचेस्टर और अंतिम टेस्ट दोनों जीतने होंगे। टीम का मकसद न केवल सीरीज बराबर करना, बल्कि ओल्ड ट्रैफर्ड में 89 साल पुराना जीत का सूखा खत्म करना भी है। क्या गिल की युवा टीम इस बार वह कमाल कर दिखाएगी, जो अब तक नहीं हुआ? प्रशंसकों को इस सवाल का जवाब जल्द मिलेगा।
यह भी पढ़ेः पाकिस्तान ने किया एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट से किनारा, कहा- भारत नहीं जाएगी पाकिस्तानी टीम