बिज़नेस
Share Market: शेयर बाजार में मामूली रिकवरी, सेंसेक्स 170 और निफ्टी इतने की बढ़त के साथ बंद – Utkal Mail
Share Market Closing : मंगलवार को हरे निशान में खुले शेयर बाजार में पूरे दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि, अंत में बाजार ने हरे निशान में ही कारोबार समेटा। आज सेंसेक्स 169.62 अंक की बढ़त के साथ 76,499.63 अंक पर; निफ्टी 90.10 अंक के लाभ से 23,176.05 अंक पर बंद हुआ।
बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स 1048.90 अंकों की गिरावट के साथ 76,330.01 अंकों पर और निफ्टी 345.55 अंकों की गिरावट के साथ 23,085.95 अंकों पर बंद हुआ था।
ये भी पढ़ें- Wholesale Inflation: थोक मुद्रास्फीति दिसंबर में बढ़कर 2.37 प्रतिशत