भारत

PM मोदी त्रिवेणी संगम में आज लगायेंगे आस्था की डुबकी, लेटे हनुमान जी और अक्षयवट का करेंगे दर्शन  – Utkal Mail

महाकुंभ नगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाकुंभ के अवसर बुधवार को गंगा,यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगायेंगे। पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े दस बजे प्रयागराज के बमरौली हवाई अड्डा पहुंचेंगे जहां से वह हेलीकाप्टर के जरिये अरैल स्थित डीपीएस के हेलीपैड पर उतरेंगे। प्रधानमंत्री करीब 11.10 बजे अरैल घाट पहुंचेंगे और निषादराज क्रूज से संगम नोज पहुंचेंगे। 

संगम स्नान के बाद प्रधानमंत्री लेटे हनुमान जी और अक्षयवट का दर्शन पूजन करेंगे। इस दौरान उनके अखाड़ों के प्रमुख और संतों से मुलाकात की संभावना है। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं। प्रधानमंत्री इससे पहले 2019 में 24 फरवरी को कुंभ के मौके पर यहां आये थे और स्नान ध्यान के बाद उन्होने सफाई कर्मियों के पांव पखारे थे।

मोदी पिछले साल 13 दिसंबर को प्रयागराज आये थे और 5500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओ का उदघाटन किया था। इस बीच महाकुंभ में आज भी लाखों श्रद्धालुओं ने विभिन्न घाटों पर स्नान किया। अधिकृत जानकारी के अनुसार सुबह आठ बजे तक 37 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके थे जिन्हे मिला कर अब तक महाकुंभ में 38 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025: राष्ट्रपति मुर्मू, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राहुल गांधी और सिसोदिया ने किया मतदान


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button