टेक्नोलॉजी

“जीरो क्लिक हैक” से साइबर अपराधी चुरा रहे डेटा, साइबर ठगों ने अपनाया नया तरीका – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: डिजिटल युग में मोबाइल फोन व लैपटॉप जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। दिन भर कॉलिंग, सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग या मैसेजिंग ऐप्स पर लोग समय बिता रहे हैं। धीरे-धीरे सभी डिजिट पर निर्भर होते जा रहे हैं। जितनी निर्भरता डिजिटल पर होती जा रही साइबर अपराध भी उतना ही बढ़ रहा है। हाल के दिनों में साइबर अपराधियों ने नया तरीका ”जीरो क्लिक हैक” निकाला है।इससे बिना किसी लिंक पर क्लिक कराए ही डेटा चोरी हो रहा है।

इंस्पेक्टर साइबर क्राइम थाना बृजेश कुमार यादव के मुताबिक इजराइली स्पाइवेयर का इस्तेमाल कर दुनिया के लोगों का डेटा चोरी किया जा रहा है। इस हैकिंग तकनीक के तहत प्रयोग करने वालों को किसी भी लिंक पर क्लिक करने की जरूरत नहीं होती। हैकर्स व्हाट्सऐप, ईमेल या मल्टीमीडिया फाइल्स की कमजोरियों का फायदा उठाकर स्पाईवेयर इंस्टॉल कर देते हैं। जैसे ही ये स्पाईवेयर फोन में आ जाता है, यूजर की प्राइवेट जानकारी चोरी होने लगती है। अगर आपका फोन बिना वजह स्लो हो रहा है, बैटरी तेजी से खत्म हो रही है, या फिर अननोन नंबर से मैसेज लगातार आ रहे हैं, तो ये संकेत हो सकते हैं कि आपका फोन हैक हो चुका है।

डिवाइस में कोई बदलाव दिखे तो हो जाएं अलर्ट

इंस्पेक्टर साइबर क्राइम थाना बृजेश कुमार यादव ने बताया कि अपने मोबाइल फोन के सभी ऐप्स को हमेशा अपडेट रखें। इससे पुराने बग फिक्स हो जाते हैं। नए सिक्योरिटी फीचर्स मिलते हैं। इंस्पेक्टर के मुताबिक कहीं मोबाइल की बैटरी अचानक तेजी से खत्म होने लगे या डिवाइस में कोई अंजाना बदलाव दिखे तो अलर्ट हो जाइये। उन्होंने बताया कि अनजाने नंबरों से आए मैसेज या कॉल्स को अवॉइड करें और किसी भी संदेहजनक एक्टिविटी पर तुरंत साइबर एक्सपर्ट से सलाह लें। व्हाट्सऐप और ईमेल में आने वाले अनचाहे दस्तावेजों के अटैचमेंट को बिना सत्यापन किए न खोलें। इंस्पेक्टर के मुताबिक खुद के सतर्क रहने से ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है। ऐसे अपराधियों के बारे में साइबर क्राइम थाने की टीम लगातार जानकारी जुटा रही है।

यह भी पढ़ेः Valentine Day पर सजा इजहार-ए-मोहब्बत का बाजार


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button