Qatar Open : अमांडा अनिसिमोवा ने जीता कतर ओपन का खिताब, बोलीं-यह वास्तव में काफी तनावपूर्ण था – Utkal Mail

दोहा। अमांडा अनिसिमोवा ने शनिवार को कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में सीधे सेटों में जीत दर्ज करके अपने करियर का तीसरा और 2022 के बाद पहला खिताब जीता। अनिसिमोवा ने बारिश के कारण दो बार बाधित फाइनल में पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन येलेना ओस्टापेंको को 6-4, 6-3 से हराया।
बारिश के कारण दूसरी बार मैच बाधित होने के बाद जब खेल शुरू हुआ तो अनिसिमोवा ने आखिरी तीन गेम जीतकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। वह 2002 में मोनिका सेलेस के बाद दोहा में खिताब जीतने वाली अमेरिका की पहली खिलाड़ी बन गई।
अनिसिमोवा ने मैच के बाद कहा, यह वास्तव में काफी तनावपूर्ण था, विशेष कर दूसरी बार बारिश होने के बाद जब स्कोर 3-3 से बराबरी पर था। मैं ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रही थी। ऐसी स्थिति में कोई भी कुछ नहीं कर सकता। मुझे खुशी है कि चीजें मेरे अनुकूल रही।
ये भी पढ़ें : VIDEO : WPL की ओपनिंग नाइट में ‘मां तुझे सलाम’ गाकर आयुष्मान खुराना ने स्टेडियम में भरा जोश, दर्शकों में उमड़ी राष्ट्रप्रेम की भावना