ICC Rankings : वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा-विराट कोहली को फायदा, जडेजा-कुलदीप की भी धूम…शुभमन गिल टॉप पर काबिज – Utkal Mail

दुबई। चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग के शीर्ष पांच बल्लेबाजों में शुमार हो गये हैं। इसके अलावा गेंदबाजी रैंकिंग में रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को भी फायदा मिला है। आईसीसी की ताजा जारी बल्लेबाजी रैंकिंग में शुभमन गिल 784 रेटिंग के साथ नंबर वन पर हैं। पाकिस्तानी पूर्व कप्तान बाबर आजम दूसरे नंबर पर हैं।भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 2 पायदान का फायदा हुआ है। वो अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 76 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले रोहित शर्मा दो पायदान चढ़कर 756 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं तथा इस टूर्नामेंट में 218 रन बनाने वाले विराट कोहली रैंकिंग में पांचवें नंबर पर हैं। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने अपना आठवां स्थान बरकरार रखा है। पाकिस्तान के बाबर आजम 770 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है।
वहीं आईसीसी एकदिवसीय गेंदबाजों की रैंकिंग में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने शीर्ष दस में जगह बनाई है। कुलदीप यादव तीन पायदान की छलाग के साथ तीसरे स्थान पर आ गये है। टूर्नामेंट में 4.35 की इकॉनमी रेट के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा दसवें स्थान पर हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की उपविजेता न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी महत्वपूर्ण सुधार हुआ है।
ये भी पढे़ं : संन्यास लेने से पहले रोहित शर्मा की नजर वनडे विश्व कप खिताब पर होगी, भारतीय कप्तान के भविष्य पर बोले रिकी पोंटिंग