Pakistan Train Hijack : बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक के पीछे भारत का हाथ, अफगानिस्तान पर भी फोड़ा ठीकरा…शहबाज शरीफ के सलाहकार ने उगला जहर – Utkal Mail

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने बलूच विद्रोहियों की ओर से हाईजैक की गई ट्रेन के पीछे भारत का हाथ बताया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने ट्रेन हाईजैक को लेकर भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि भारत इसके पीछे है।
समाचार एजेंसी डॉन से बातचीत में राणा सनाउल्लाह ने भड़कते हुए कहा, ‘अफगानिस्तान के अंदर से भारत इन हमलों को संचालित कर रहा है। बलूचिस्तान कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, क्योंकि अगर वो इलेक्शन की बात करेंगे तो आकर लड़ेंगे नहीं। जो लोग राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे हैं, हमें उनके साथ बैठकर बातचीत करनी चाहिए। लेकिन, इन लोगों का सिर्फ मेन मुद्दा कत्ल और दहशत फैलाना है।
जब डॉन के एंकर ने उनसे पूछा, ‘क्या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और बलूच विद्रोहियों के बीच कोई संबंध है? क्या TTP बलूचों को समर्थन देता है?’ तो इसके जवाब में राणा सनाउल्लाह ने कहा, ‘ये सब इंडिया कर रहा है, इसमें कोई शक नहीं है। इसके बाद बलूच विद्रोहियों को अफगानिस्तान में सुरक्षित ठिकाना मिल जाता है।
आपको बता दें कि नौ बोगियों में 400 से अधिक यात्रियों को लेकर यह ट्रेन क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, तभी उस पर हमला हुआ। आतंकवादी, जिनमें से कुछ आत्मघाती जैकेट पहने हुए हैं, यात्रियों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा बंधकों के होने के कारण, सुरक्षा बल अत्यधिक सतर्कता के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
ये भी पढे़ं : Pakistan Train Hijack : हाईजैक जाफर एक्सप्रेस से अब तक 155 यात्री बचाए गए, 27 आतंकवादी ढेर…बड़े पैमाने पर अभियान जारी