भारत

पीएम मोदी ने राइजिंग राजस्थान समिट का किया उद्घाटन, कहा- भारत का विकास हर क्षेत्र में नजर आता है – Utkal Mail

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‌ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन-2024 का सोमवार सुबह उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने सीतापुरा क्षेत्र में स्थित जयपुर प्रदर्शनी और सम्मेलन केन्द्र (जेईसीसी) में आयोजित कार्यक्रम में प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसमें कारीगरों और शिल्पकारों से बातचीत की। मोदी ने राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो का भी उद्घाटन किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र पर चलते हुए भारत ने जो विकास किया है वह हर क्षेत्र में नजर आता है। मोदी ने कहा कि आज दुनिया का हर ‘एक्सपर्ट व इन्वेस्टर’ भारत को लेकर उत्साहित है।  उन्होंने कहा,‘‘आज दुनिया का हर एक्सपर्ट, हर इन्वेस्टर भारत को लेकर उत्साहित है। रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफार्म के मंत्र पर चलते हुए भारत ने जो विकास किया है वह हर क्षेत्र में नजर आता है।’’ 

पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया को एक ऐसी अर्थव्यवस्था की जरूरत है जो बड़े से बड़े संकट के दौरान भी मजबूती से चलती रहे। उसमें रुकावट न आएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए भारत में व्यापक ‘मैन्युफैक्चरिंग बेस’ का होना बहुत जरूरी है उन्होंने कहा कि भारत ने दिखाया है कि कैसे डिजिटल प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण (डेमोक्रेटाइजेशन), हर क्षेत्र और हर वर्ग को फायदा पहुंचा रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत दुनिया को ‘डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी व डेटा’ की असली ताकत दिखा रहा है प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार विकास भी, विरासत भी, इस मंत्र पर चल रही है और इसका बहुत बड़ा लाभ राजस्थान को हो रहा है। 

सम्मेलन की शुरूआत सीएम शर्मा के स्वागत भाषण से हुई। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और कहा “राजस्थान के प्रति आपके स्नेह के लिए मैं राजस्थान के आठ करोड़ जनता की तरफ से आभार व्यक्त करता हूं।” नौ से ग्यारह दिसंबर तक आयोजित इस सम्मेलन से पहले करीब 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के लिए एमओयू किये जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें:-संविधान को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं राहुल गांधी : अलका लांबा का दावा

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button