धर्म

लखनऊः हाथी पर सवार होकर आएं जगदंबा भवानी – Utkal Mail


लखनऊ, अमृत विचार। नवरात्र रविवार 30 मार्च से शुरू हो रहे हैं। माता मंदिरों में अनुष्ठान और पूजन किया गया। इस बार मां दुर्गा का आगमन हाथी होगा। पुरोहितों के मुताबिक यह बेहद शुभ माना जाता है। चौक में बड़ी काली मंदिर, शास्त्रीनगर दुर्गा जी मंदिर, माता पीतांबरा पीठ, चंद्रिका देवी, नादान महल रोड, खजुहा दुर्गा-काली मंदिर, चरही तिराहा माता मंदिर, गणेशगंज, अमीनाबाद, यहियागंज समेत शहर के माता के कई प्रतिष्ठित मंदिरों में सुबह से आरती और पूजन हुआ हैं। मंदिर परिसर और उसके बाहर महिला और पुरुष भक्तों के लिए बैरिकेडिंग लगाई है। परिसर के बाहर पूजन सामग्री, फूल और नारियल आदि की दुकानें सज गई हैं जहां खरीदारी के लिए हुजूम लगा हुआ है।

घट-कलश स्थापना का समय

घट स्थापना 30 मार्च रविवार को शुभ मुहूर्त प्रात: 05:59 से प्रात: 10:07 एवं अभिजित मुहूर्त दिन में 11:46 से दिन में 12:36 तक श्रेष्ठ माना गया है। चैत्र नवरात्र से ही हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 का प्रारम्भ होगा। शक्ति की उपासना चैत्र मास के प्रतिपदा से नवमी तक की जाती है। इस बार 30 मार्च रविवार से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, जिसका समापन 6 अप्रैल रविवार को होगा। चैत्र नवरात्र 8 दिन की होगी, तृतीया तिथि का क्षय हो रहा है। माता का आगमन बेहद शुभ माना जा रहा है। लोगों के घरों में सुख समृद्धि आएगी और इस साल अच्छी फसल भी होगी। बारिश अच्छी होगी।

यह भी पढ़ेः Chaitra Navratri 2025: नवरात्र का पहला दिन मां शैलपुत्रि के नाम, जानें माता से जुड़ी पौराणिक महत्ता 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button