Hanuman Janmotsav 2025:आखिर क्यों चढ़ाते हैं हनुमान को लाल सिंदूर, क्या है इसके पीछे की वजह जाने – Utkal Mail

अमृत विचार। हनुमान जयंती इसी शनिवार 12 अप्रैल को मनाई जाएगी। चैत्र माह की पूर्णिमा तिथ को हमारे बजरंगबली का जन्म हुआ था। इसीलिए हर साल इसी दिन हनुमान का जन्मदिन मनाया जाता है। इस दिन हनुमान की आराधना करने से भक्तों ले सभी दुख दूर हो जाते हैं। हनुमान जी की पूजा में अक्सर आपने देखा होगा सिंदूर चढ़ने की प्रथा होती है। तो आखिर हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने की मान्यता क्या है हम आज जानेगे।
बताते है कि एक बार माता सीता अपनी मांग में सिंदूर लगा रही थी। उसी समय वहां हनुमान जी आ जाते है और माता सीता को सिंदूर लगाता देख बड़े ही हैरानी से उन्हें देखने लगते हैं। हनुमान माता सीता से सवाल करते हैं कि आखिर वो अपनी मांग में सिंदूर क्यों भर रही हैं। इसके जवाब में माता सीता मुस्कुराते हुए बोलती हैं कि सिंदूर लगाने से उनके पति यानि श्रीराम की उम्र लंबी होती है।
भगवान हनुमान को ये बात बड़ी ही पसंद आती है और वे भी अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगाने लग जाते हैं। जब श्रीराम बजरंगबली को पूरा सिंदूर में नहाया हुआ देखते हैं उनसे पूछने लगते हैं कि आखिर क्यों उन्होंने खुद को इस प्रकार सिंदूर में रंगा हुआ है। तब बजरंगबली कहते है कि ‘हे प्रभु माता सीता आपकी दीर्घायु के लिए अपनी मांग में लगाया है। मैं भी आपकी दीर्घायु के लिए इसे अपने पूरे शरीर पर लगा लिया है।
हनुमान जी की इस भक्ति और समर्पण को देख प्रभु श्रीराम उनसे प्रसन्ना होते है। और उनको ये आशीर्वाद देते हैं कि जो भी सच्चे मन से तुम्हें सिंदूर चढ़ाएगा उनकी साड़ी मनोकामनाएं पूर्ण होगी और मेरा आशीर्वाद भी प्राप्त होगा। उसी दिन से हनुमान को लाल सिंदूर चढ़ाने की प्रथा चली आ रही है और हनुमान जी को जो भी सच्चे मन से सिंदूर अर्पित करता हैं उसे बजरंगबली का आशीर्वाद और श्रीराम जी की कृपा भी प्राप्त होती है।
ये भी पढ़े : आखिर इस भोजपुरी गाने पर क्यों मचा बवाल? सिंगर पर भी उठ रही कार्यवाही की मांग