भारत

दर्जनभर लोगों ने फिल्मी स्टाइल में महिला और उसके दो बच्चों को किया किडनैप, गोलीबारी में पति घायल – Utkal Mail

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक दर्जन से अधिक लोगों ने गोलीबारी करते हुए एक महिला और उसके दो बच्चों का दिनदहाड़े कथित तौर पर अपहरण कर लिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक जिले के थाना लवकुशनगर क्षेत्र के ग्राम सुमेड़ी में हुई इस घटना के दौरान दहशत फैलाने के लिए आरोपियों ने कई राउंड गोलीबारी भी कीं जिसमें महिला का पति घायल हो गया। 

लवकुश नगर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नवीन दुबे ने बताया कि घटना के संबंध में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच विशेष टीम गठित की गई हैं और 10,000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। 

दुबे ने बताया कि यह घटना दोपहर साढ़े बारह के करीब हुई जब हरिराम पाल के घर हथियारों से लैस एक दर्जन से अधिक अपराधी दोपहिया और चार-पहिया वाहनों पर सवार होकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस दौरान अपराधियों ने पाल और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की और हवा में गोलियां चलाते हुए उनकी पत्नी, सात वर्षीय बेटी और पांच वर्षीय बेटी को एक बोलेरो गाड़ी में बैठा कर ले गए।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया जा रहा है जिसमें एक युवक महिला और उसकी एक बेटी को हाथ पकड़कर जबरन गाड़ी की तरफ ले जाता दिख रहा है, जबकि अन्य अपराधी हाथ में डंडे लिये पीछे-पीछे आ रहे हैं। 

पीड़ित हरिराम पाल ने बताया कि जब वह पत्नी और बच्चों को बचाने गए तब अपराधियों ने उनकी ओर भी गोली चला दी। हालांकि, वह बच गए। इस बीच, प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर निशाना साधा है। 

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘छतरपुर में महिला और उसके दो बच्चों का दिनदहाड़े अपहरण हो गया। आरोपी युवक साथियों के साथ पहुंचा, फायरिंग की, तीनों को जबरन कार में बैठाकर ले गया।’’ उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न के चिंताजनक आंकड़ों के बाद भी मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था ‘बदहाली के नए रिकॉर्ड’ बनाती जा रही है। 

उन्होंने कहा, ‘‘पता नहीं मुख्यमंत्री अपने गृहमंत्री से सवाल क्यों नहीं करते?’’ मुख्यमंत्री यादव के पास गृह विभाग की जिम्मेदारी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक पोस्ट में कहा कि छतरपुर की यह घटना बताती है कि मध्यप्रदेश में ‘जंगल राज’ आ चुका है। 

उन्होंने कहा, ‘‘कानून का खौफ खत्म हो गया है। फिल्मी स्टाइल में वारदात अंजाम दी जा रही हैं। यह अत्यंत सोचनीय स्थिति है।’’ मध्यप्रदेश गृह विभाग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सुमेड़ी में हुई घटना को लेकर पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button