धर्म

अयोध्या : फटे कपड़े पहन रामलला से न्याय मांगने पहुंचे विधायक, कलश यात्रा के दौरान एक पुलिस अधिकारी पर लगाया बदसुलूकी के आरोप – Utkal Mail

Case of misbehavior with BJP MLA : गाजियाबाद के लोनी विधानसभा विधायक नंदकिशोर गुर्जर रामलला का दर्शन करने पहुंचे। उनकी हालत कुछ इस तरह रही कि लोग उन्हें देखने लगे। शरीर पर फटे कपड़े और नंगे पांव दर्शन पूजन किया। अंगद टीला पर श्रीराम कथा के आयोजन में भी दर्शकों के बीच जमीन पर बैठकर कथा सुनी। उनका आरोप है कि उनकी यह हालत राम कथा में कलश यात्रा निकाले जाने के दौरान एक पुलिस अधिकारी ने की थी, जिसके कारण न्याय मांगने रामलला के शरण में पहुंचे हैं।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पूछा कि योगी सरकार में राम कथा करना क्या अपराध है? हमारे ऊपर लाठी चार्ज किया गया। इस घटना के दौरान जो हमारे कपड़े फटे थे, आज उन्हीं कपड़ों के साथ आया हूं। मैंने प्रण किया था जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक अन्न ग्रहण नहीं करूंगा। हम श्रीराम के चरणों में आए हैं। समाज में आसुरी प्रवृत्ति के लोग हैं। महिलाओं पर भी लाठी बरसा रहे हैं। यात्रा में कलश तोड़े गए। कपड़े फाड़े गए, जबकि इस पूरे आयोजन के लिए पहले से ही प्रशासन की अनुमति ली गई थी। यह रामकथा का आयोजन 2010 से लगातार करता रहा हूं। वहां के कुछ लोग मेरी हत्या का षड्यंत्र कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस घटना में हिंदुओं को गाली दी गई। संतों और कथावाचकों को गाली दी गई। इसलिए प्रभु से कहने आया हूं कि ऐसे लोगों को दंडित करें या फिर हमें शक्ति दें कि ऐसे लोगों को जवाब दे सकें। समाज में एक भी व्यक्ति कुरान के पन्ने को फाड़ कर दिखा दें तो पता चल जाएगा कि यह कृत्य कितना बड़ा अपराध है। हमारे सिर पर रामचरितमानस था, लेकिन हमने गिरने न दिया। पुलिस लाठी बरसाती रही। अभी भी हमें योगी सरकार पर विश्वास है कि वह न्याय देगी और ऐसे अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करेगी। मैं सरकार के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन एक अधिकारी सरकार नहीं हो सकता। कुछ दिन पहले कुछ गायों के कटवाने के विरोध में मैंने बोल दिया था। शायद उसी का बदला लिया जा रहा है। मैं भाजपा का सिपाही हूं और सरकार का विरोध नहीं कर रहा हूं।

यह भी पढ़ें:- Muzaffarnagar : इंडोनेशिया में हनीमून के दौरान हुआ कुछ ऐसा कि बिगड़ गई बात, ससुराल में धरने पर बैठी दुल्हन, जानिए क्या कहा…


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button