भारत

अमित शाह ने अहमदाबाद में 1003 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास  – Utkal Mail

अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में करीब 1,003 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया और लोगों से पर्यावरण की रक्षा करने के लिए देशव्यापी पौधारोपण अभियान में भाग लेने की अपील की। पर्यावरण और ओजोन परत को बचाने में पेड़ों के महत्व पर जोर देते हुए शाह ने कहा कि अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने आने वाली पीढ़ी के लिए 100 दिन में 30 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है और वह इस अभियान से निकटता से जुड़े हुए हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक सुंदर अभियान है और यह बड़ी बात है कि एक नगर निगम 30 लाख पौधे लगाएगा। लेकिन मैं अहमदाबाद के निवासियों से पूछना चाहता हूं कि आपका क्या योगदान होगा?’’ शाह ने कहा कि अहमदाबाद के लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे अपनी आवासीय सोसायटी, आसपास की भूमि और अपने बच्चों के विद्यालयों में अपने परिवार के सदस्यों की संख्या के बराबर पौधे लगाएं।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण में कार्बन डाइऑक्साइड से ज्यादा ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए कदम उठाने को अपने जीवन का लक्ष्य बनाना चाहिए। हम वाहनों, एयर कंडीशनर और बिजली का इस्तेमाल कर कार्बन डाइऑक्साइड पैदा करते हैं।’’ 

शाह ने कहा कि सड़कों, बिजली स्टेशन, पुलों जैसे बुनियादी ढांचे के विकास के लिए लाखों-करोड़ों पेड़ काटे गए और इससे ओजोन परत में छेद हो गया है। उन्होंने कहा कि इससे पृथ्वी और मानव के अस्तित्व को एक बड़ा खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाने का आह्वान किया है और हम पर अपनी माताओं का जो ऋण है, उसे चुकाने के लिए इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। शाह ने कहा, ‘‘मैं अहमदाबाद के प्रत्येक नागरिक से अपनी जिम्मेदारी समझने और एक पौधा लगाने तथा एक बच्चे की तरह उसकी देखभाल करने की अपील करता हूं।’’ 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अहमदाबाद की तरह कई शहरों ने लाखों पौधे लगाने का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री मोदी का ‘एक पेड़ मां के नाम’ ने एक जन अभियान का रूप ले लिया है और अहमदाबाद के लोगों को भी इसमें भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगले दो वर्ष में अहमदाबाद को भविष्य के ऐसे शहर के रूप में विकसित किया जाएगा जहां कोई झुग्गी बस्ती तथा प्रदूषण नहीं होगा और प्रत्येक मकान में एक शौचालय और स्वास्थ्य कार्ड होगा।

गृह मंत्री ने अहमदाबाद में दो ऑक्सीजन संयंत्र, कचरा एकत्रित करने वाली वैन, सीवर शोधन संयंत्र, एक जिम तथा स्विमिंग पूल, शहरी स्वास्थ्य केंद्र, योग एवं ध्यान केंद्र, स्मार्ट स्कूल और आंगनवाड़ी समेत 1,003 करोड़ रुपये की 45 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। 

ये भी पढ़ें- 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button