बिज़नेस
Stock Market: ट्रंप के टैरिफ का असर, आज फिर लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 509 अंक गिरा – Utkal Mail

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार आज एक बार फिर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले हैं। हफ्ते के आखिरी दिन बीएसई सेंसेक्स 509.54 अंक की गिरावट के साथ 75,785.82 अंकों खुला। एनएसई का निफ्टी 146.05 अंक फिसलकर 23,104.05 अंक पर कारोबार शुरू किया।
बताते चलें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लागू की गई नई टैरिफ पॉलिसी से घबराए निवेशकों ने गुरुवार को बाजार खुलते ही बिकवाली शुरू कर दी थी। नतीजन, कल बीएसई सेंसेक्स 805.58 अंकों की गिरावट के साथ 75,811.86 अंकों पर और निफ्टी 182.05 अंकों के नुकसान के साथ 23,150.30 अंकों पर खुला था।
यह भी पढ़ें:-Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा में पारित, संसद की लगी मुहर, पक्ष में 128 मत और विपक्ष में 95