विदेश
इज़रायल में तनाव बढ़ने के बाद मरने वालों की संख्या 300 से अधिक हुई – Utkal Mail
फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष के बढ़ने के बीच इज़राइल में मरने वालों की संख्या 300 से अधिक हो गई है, और 1,500 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इजरायली मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी।
इजराइली अखबार जेरूसलम पोस्ट ने देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से खबर दी है कि अब तक हुए संघर्ष में मरने वालों की संख्या 300 से ज्यादा हो गई है और 1,500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.अखबार ने शनिवार को बताया कि मरने वालों की संख्या 250 थी और घायलों की संख्या 1,452 थी।
यह भी पढ़ें- Israel Attack: मेघालय के 27 ईसाई यरुशलम में फंसे, CM संगमा ने विदेश मंत्रालय से मांगी मदद