FBI की बड़ी कामयाबी, पंजाब में कई आतंकवादी हमलों में वांछित भारतीय हरप्रीत सिंह अमेरिका में गिरफ्तार – Utkal Mail

न्यूयॉर्क। अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने पंजाब में कई आतंकवादी हमलों के सिलसिले में वांछित और पाकिस्तान की ‘इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस’ (आईएसआई) के साथ सहयोग करने के आरोपी एक भारतीय को गिरफ्तार किया है। एफबीआई और अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन के प्रवर्तन एवं निष्कासन संचालन विभाग (ईआरओ) ने ‘‘अमेरिका में अवैध रूप से घुसने वाले कथित आतंकवादी’’ हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया उर्फ जोरा को सैक्रामेंटो में गिरफ्तार किया।
एफबीआई सैक्रामेंटो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा, एफबीआई और ईआरओ ने भारत के पंजाब में आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार एक कथित आतंकवादी हरप्रीत सिंह को आज सैक्रामेंटो में गिरफ्तार कर लिया। वह दो अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूहों से जुड़ा है। वह अमेरिका में अवैध रूप से घुसा और पकड़े जाने से बचने के लिए उसने ‘बर्नर फोन’ का इस्तेमाल किया। ‘बर्नर फोन’ एक ऐसा सस्ता मोबाइल फोन होता है जिसे अस्थायी और गोपनीय इस्तेमाल के लिए बनाया जाता है। इन फोन का इस्तेमाल किस जगह से किया जा रहा है, इसका पता लगाना संभव नहीं होता।
एफबीआई सैक्रामेंटो ने बताया कि भारत के नई दिल्ली में एफबीआई के ‘लीगल अताशे’ कार्यालय के एजेंट ने सैक्रामेंटो को सूचित किया कि सिंह भारत के पंजाब में कई आतंकवादी हमलों के सिलसिले में वांछित था। सिंह पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और खालिस्तानी आतंकवादी समूह ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ (बीकेआई) के साथ सहयोग करने का संदेह है। एफबीआई सैक्रामेंटो ने कहा, ‘‘वह पकड़े जाने से बचने के लिए ‘बर्नर फोन’ और ‘एन्क्रिप्टेड (सुरक्षित डेटा वाले) ऐप्लिकेशन’ का इस्तेमाल कर रहा था। यह मामला वैश्विक सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वालों को पकड़ने में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के महत्व को पुष्ट करता है।
भारत के राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जनवरी में गैंगस्टर हरप्रीत पर पांच लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया था। वह चंडीगढ़ में एक घर पर हथगोले से हमला करने के मामले में वांछित है। वह पंजाब के अमृतसर में अजनाला तहसील का मूल निवासी है। सिंह चंडीगढ़ के सेक्टर 10/डी में एक घर पर किए गए हमले के सिलसिले में एक अक्टूबर 2024 को दर्ज मामले में फरार है।
ये भी पढे़ं : Belize Plane Hijack : पूर्व अमेरिकी सैन्यकर्मी ने बेलीज में छोटे विमान का किया अपहरण, यात्री की गोलीबारी में मारा गया