बिज़नेस

Dollar Vs Rupee :अमेरिकी डॉलर के मुकालबे मजबूत हुआ रुपया, पांच पैसे बढ़कर 85.25 पंहुचा  – Utkal Mail

अमृत विचार। शुल्क संबंधी व्यापार चिंताओं के बीच वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने के कारण रुपया अपनी शुरुआती बढ़त खोकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे बढ़कर 85.25 (अस्थायी) के भाव पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि कारोबार के दौरान रुपये ने कमजोर अमेरिकी डॉलर सूचकांक और कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट के कारण बढ़त हासिल की। 

हालांकि कमजोर घरेलू बाजारों और विदेशी कोष की निकासी ने रुपये की तेज बढ़त को रोक दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.07 के भाव पर खुला और कारोबार के दौरान 84.96 के ऊपरी और 85.34 के निचले स्तर तक गया। कारोबार के अंत में रुपया डॉलर के मुकाबले 85.25 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद स्तर से पांच पैसे अधिक है। बृहस्पतिवार को रुपया 22 पैसे की बढ़त के साथ 85.30 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत एवं चीन समेत लगभग 60 देशों पर जवाबी शुल्क लगाने के बाद डॉलर अपनी प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले कमजोर हो गया। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.64 पर रहा। सेवा पीएमआई के निराशाजनक आंकड़ों और व्यापार शुल्कों को लेकर चिंता के कारण अमेरिका में आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। 

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.84 प्रतिशत गिरकर 69.55 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। कच्चा तेल ट्रंप के शुल्क और तेल निर्यातक देशों के समूह ओपेक प्लस के उत्पादन बढ़ाने के फैसले के दोहरे झटके से प्रभावित हुआ। मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, “हमारा अनुमान है कि व्यापार शुल्क संबंधी चिंताओं और एफआईआई निकासी के बीच वैश्विक बाजार में जोखिम से बचने के कारण रुपया नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रुपये को निचले स्तर पर समर्थन मिल सकता है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 930.67 अंक की गिरावट के साथ 75,364.69 अंक पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 345.65 अंक की गिरावट के साथ 22,904.45 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 2,806 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

ये भी पढ़े :


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button