खेल

प्रियांश आर्य के शॉट्स के फैन हुए पूर्व स्पिनर, कहा- देश के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक – Utkal Mail

नई दिल्ली, अमृत विचारः भारत के पूर्व स्पिनर और दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य को ‘इस समय देश के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक’ करार दिया और कहा कि उचित क्रिकेट शॉट के माध्यम से तेजी से रन बनाने की उनकी क्षमता उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से अलग बनाती है। 21 साल के प्रियांश ने मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में पंजाब किंग्स के लिए शानदार शतक लगाया। घरेलू सर्किट में प्रभावित करने के बाद नीलामी में तीन करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदे गए प्रियांश ने अपने चौथे आईपीएल मैच में ही 103 रन की तूफानी पारी खेली। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक चार मैच में 39.50 की औसत और 210.66 के स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाए हैं। उनके 11 छक्कों ने उन्हें आईपीएल 2025 के शीर्ष ‘पावर हिटर’ में शामिल किया है। 

सरनदीप ने कहा, ‘‘कुछ महीने पहले मैंने उसे दिल्ली के स्थानीय मैचों में खेलते हुए देखा था। हमने उसे अपनी साउथ दिल्ली सुपरस्टार टीम के लिए डीपीएल (दिल्ली प्रीमियर लीग) में चुना। उसने शतक बनाया, एक ओवर में छह छक्के लगाए और टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी बना। हमें पता था कि उसमें कुछ खास है।’’ दिल्ली प्रीमियर लीग में प्रियांश के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से उसे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम में चुना गया। शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता में प्रभावित करने के बाद पंजाब किंग्स ने उसे आईपीएल नीलामी में चुना। सरनदीप ने कहा, ‘‘पहले वह सिर्फ 50 और 60 रन बनाकर आउट हो जाता था। हमने उसकी खेल जागरूकता और धैर्य पर काम किया। अब आप परिपक्वता देख सकते हैं। वह अपने विकेट को महत्व देता है।’’

सरनदीप ने इसे इस प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज के लिए सीखने, सुधार करने और अपने खेल को अगले स्तर पर ले जाने का सही अवसर बताया। उन्होंने ने कहा, ‘‘वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। अब यह निरंतरता के बारे में है। आपने एक शतक बनाया है, अब तीन बनाइए। अपनी टीम को प्लेऑफ में ले जाइए। यही आपको दूसरों से अलग करेगा।’’ अभी 10 लीग मैच खेले जाने हैं और प्रियांश को ऑरेंज कैप के संभावित दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।

सरनदीप ने कहा, ‘‘उसमें वह क्षमता है। अगर वह कड़ी मेहनत करता रहता है और अपने पैर जमीन पर रखता है तो वह इस आईपीएल को सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में समाप्त कर सकता है और शायद उम्मीद से पहले भारतीय टीम में चुना जा सकता है।’’

यह भी पढ़ेः चीन के राष्ट्रपति ने लिया पड़ोसी देशों से संबंध सुधारने का संकल्प, कहा- US Tariff के खिलाफ अंत तक लड़ेंगे लड़ाई


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button