खेल

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया – Utkal Mail

चेन्नई। कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 25वें मुकाबले में टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्या रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

टॉस के बाद रहाणे ने कहा कि पिच अधिक नहीं बदलेगी इसलिए उनकी टीम यहां लक्ष्य का पीछा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है। स्पेंसर जॉनसन की जगह मोईन अली आज एकादश में हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि वह भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे ऐसे में दोनों कप्तान जो चाहते थे वो मिल गया है।

उन्होंने कहा कि कुछ मैचों में बल्लेबाजी में उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं हो पाया और पिच आगे चलकर धीमी रह सकती है इसलिए वह पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि उनकी टीम अपने मजबूत पक्ष पर ध्यान देना चाहेगी। टीम में दो बदलाव है गायकवाड़ की जगह राहुल त्रिपाठी और मुकेश चौधरी की जगह अंशुल कंबोज आज का खेलेंगे।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

कोलकाता नाइट राइडर्स एकादश : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, सुनील नारायण, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

चेन्नई सुपर किंग्स एकादश: रचिन रविंद्र, डेवन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जाडेजा, एम एस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज और खलील अहमद।

ये भी पढ़ें- भारत ने 2031 एएफसी एशियाई कप की मेजबानी के लिए लगाई बोली, छह अन्य देशों से होगा मुकाबला


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button