खेल

IPL 2025: एलएसजी और गुजरात में होगी कांटे की टक्कर, फैंस के चेहरों पर दिखी चमक – Utkal Mail


लखनऊ, अमृत विचार: विजय रथ पर सवार लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आज को आमने सामने होंगी। इकाना स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से होने वाले मैच के लिए दोनों ही टीमें जोश में दिख रही हैं। इससे कांटे के मुकाबले की उम्मीद है।

ऋषभ पंत की अगुवाई में एलएसजी लगातार दो मैच जीत कर उत्साह से लबरेज है। गुजरात की टीम भी लगातार जीत हासिल कर रही है। शनिवार को मैच दोपहर में शुरू होने के चलते शुक्रवार को दोनों टीमों ने दोपहर से देर शाम तक स्टेडियम में अभ्यास किया। इस दौरान निकोलस पूरन और मिशेल मार्श ने जमकर हिटिंग शाट मारे।

2025 (11)

लखनऊ सुपर जाइंट्स की ओर से विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने कहा कि बड़े स्कोर वाले मैच आईपीएल की निशानी बन गए हैं। इसके चलते गेंदबाजों को भी विकेट मिलने का जबरदस्त मौका मिल रहा है। दूसरी ओर गुजरात टाइटंस की ओर से बल्लेबाज शाहरुख खान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोच आशीष नेहरा बहुत ही मेहनती और जुझारू व्यक्ति हैं, उनकी कोचिंग का हमें पूरा लाभ मिल रहा है।

2025 (8)

चौके-छक्के के बीच एक-दो रन भी महत्वपूर्ण : मिलर

लखनऊ सुपर जाइंट्स के बल्लेबाज डेविड मिलर ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा में यहां काली मिट्टी और लाल मिट्टी की दो पिच हैं। एक पिच पर बॉल अच्छी तरह से आती है, दूसरे पर बाउंस के साथ बॉल रुक रुक कर आती है। बाउंड्रीवाल बड़ी होने से चौके छक्के के बीच 1 और 2 रन भी महत्वपूर्ण हैं।

2025 (12)

अंडर प्रेशर में अच्छी बॉलिंग और बैटिंग के दम पर टीम जीती है। 200 से अधिक के हाईस्कोरिंग मैच पर मिलर ने कहा कि खिलाड़ियों का माइंडसेट बड़े स्कोर करने का होता है। इससे गेंदबाजों के लिए विकेट लेने के बड़े मौके होते हैं।

2025 (9)

उन्होंने कहा कि घरेलू मैदान पर अभ्यास के दौरान यहां की कंडीशन को समझ रहे हैं। डेविड ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारी स्क्वाड बहुत मजबूत है, हम टूर्नामेंट को अच्छे से खत्म करेंगे। गुजरात टाइटंस के अलावा 14 को चेन्नई से होने वाले मैच हमारे लिए बड़े हैं। आईपीएल एक बड़ा टूर्नामेंट है खिलाड़ी को पता होना चाहिए कि रन रेट क्या है, किस तरह से खेलना है। इसके साथ ही कंडीशन मैच में एक बड़ी भूमिका निभाते हैं।

2025 (10)

टीम अच्छा खेल रही, हम जीतेंगे : शाहरुख

गुजरात टाइटंस के शाहरुख खान ने कहा कि कोच आशीष नेहरा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते रहते हैं। पिछले सीजन से शुभमन गिल हमारी कप्तानी कर रहे हैं, दोनों की स्किल का फायदा हम सभी खिलाड़ियों को मिल रहा है। इसके चलते हमारी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हम लखनऊ में होने वाले मैच में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी जीत को सुनिश्चित करेंगे।

2025 (13)

यह भी पढ़ेः IPL 2025: आमने सामने होंगी लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस, स्टेडियम में जलवा बिखेरते नजर आए खिलाड़ी


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button