पुरी पहुंचे जेपी नड्डा: भाजपा विधायकों और सांसदों के प्रशिक्षण शिविर का किया उद्घाटन – Utkal Mail

पुरी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने शनिवार को यहां पार्टी के विधायकों और सांसदों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया। कार्यक्रम में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव, धर्मेंद्र प्रधान और अश्विनी वैष्णव, ओडिशा भाजपा के अध्यक्ष मनमोहन सामल और पार्टी के अधिकांश सांसद व विधायक शामिल हुए। शुक्रवार शाम से शुरू हुआ यह कार्यक्रम 13 अप्रैल को खत्म होगा।
प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को संगठनात्मक कामकाज, शासन, वैचारिक स्पष्टता और लक्ष्यों को पाने का कौशल प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रतिभागियों को चुनाव से पहले पार्टी द्वारा लोगों से किए गए वादों की जानकारी मिले। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि सदस्यों को ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को केंद्र तथा राज्य दोनों सरकारों की उपलब्धियों से अवगत कराने के लिए कहा जाएगा। नड्डा शुक्रवार को ओडिशा पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें:-मेरठ सौरभ हत्याकांड: पति की हत्यारिन मुस्कान के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 6 सप्ताह की है प्रेग्नेंट