LU में होगा खेल सुविधाओं का आधुनिकीकरण, इंडोनेशिया से मंगाई गई टर्फ पिच – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विश्वविद्यालय में आगामी शैक्षिक सत्र से छात्रों को बेहतर खेल सुविधाएं देने के लिए विवि ने योजना बना ली है। इसके मद्देनजर प्रांजपे पवेलियन मैदान में क्रिकेट के लिए इंडोनेशिया से टर्फ पिच मंगाई गई है।
वहीं, पीएम ऊषा ग्रांट से तिलक छात्रावास में इनडोर बास्केटबॉल, वालीबॉल और बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराने की तैयारी है। साथ ही जानकीपुरम विस्तार स्थित द्वितीय परिसर में भी एक बैडमिंटन कोर्ट बनाया जाएगा।
साथ ही कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय का कहना है कि देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित अलग-अलग तरह की खेल प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। खेल सुविधाएं बेहतर होने से विद्यार्थियों में निखार आएगा। और छात्रों की खेलों में रूचि बढ़ेगी।
ये भी पढ़े :
जापान में रिलीज होगी 26/11 मुंबई आतंकी हमलों पर बनी फिल्म मेजर, भारतीय दूतावास करेगा स्पेशल स्क्रीनिंग
Lok Bandhu Hospital Fire: लोकबंधु के OPD में मरीजों की भीड़, आग के बाद इलाज प्रभावित, टालने पड़े 12 ऑपरेशन