शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 442 और निफ्टी 129 अंकों की बढ़त के साथ खुले – Utkal Mail

मुंबई। विदेशी पूंजी प्रवाह के बीच घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 442.94 अंक चढ़कर 80,661.31 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 129.15 अंक की बढ़त के साथ 24,457.65 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। सन फार्मा, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225, और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे। चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट नुकसान में रहा।
अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.33 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,474.10 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
रुपया शुरुआती कारोबार में 27 पैसे मजबूत होकर 84.96 प्रति डॉलर पर
विदेशी पूंजी प्रवाह में तेजी और वैश्विक तनाव कम होने से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 27 पैसे मजबूत होकर 84.96 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि भारत के विनिर्माण व औद्योगिक उत्पादन दोनों में तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो घरेलू मांग की स्थिति को दर्शाता है। इसके अलावा विदेशी पूंजी प्रवाह में उछाल से घरेलू बाजारों में मजबूत तेजी ने भावनाओं को और बढ़ावा दिया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 85.06 पर खुला। फिर बढ़त के साथ 84.96 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से 27 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया सोमवार को 18 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.23 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 99.18 पर रहा।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.68 प्रतिशत चढ़कर 65.41 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 404.00 अंक की बढ़त के साथ 80,622.37 अंक पर जबकि निफ्टी 115.40 अंक चढ़कर 24,443.90 अंक पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,474.10 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
भारत की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि फरवरी में मासिक आधार पर मामूली रूप से बढ़कर मार्च 2025 में तीन प्रतिशत हो गई, जो इससे पहले फरवरी में 2.7 प्रतिशत थी। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। हालांकि, मार्च में वार्षिक आधार पर वृद्धि घटी है। मार्च 2024 में यह आंकड़ा 5.5 प्रतिशत था।