बिज़नेस

अगले 5 साल में तिगुना एक्सपोर्ट करेगी योगी सरकार, 2030 का तगड़ा प्लान है तैयार – Utkal Mail

अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार नए बाजारों एवं उत्पादों के सहारे अगले पांच वर्षों में राज्य से होने वाले निर्यात को तिगुना करके पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक करने और निर्यात को बढ़ावा देने की नीति पर काम कर रही है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य सरकार 2025-30 के लिए एक नई निर्यात नीति पर काम कर रही है, जिसे जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है। 

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास और निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा कि नई नीति में निर्यात को 2023-24 के 1.7 लाख करोड़ रुपये से 2030 तक तिगुना करने पर मुख्य रूप से ध्यान होगा। इसमें पूंजी सब्सिडी और निर्यातकों के लिए रियायतें भी शामिल होंगी। 

उन्होंने कहा, “हमने देश भर में विभिन्न सरकारों की निर्यात नीतियों का गहन अध्ययन किया है और अपनी मसौदा नीति में सर्वोत्तम तौर-तरीकों को जगह दी है। हमारा उद्देश्य देश के समग्र निर्यात में उत्तर प्रदेश के योगदान को पर्याप्त रूप से बढ़ाना है और प्रस्तावित नीति उस दिशा में एक कदम होगी।” 

नई नीति में निर्यात संरचना विकसित करने के लिए निवेशकों को पूंजी सब्सिडी जैसी सुविधाएं देने का भी प्रस्ताव है। इसके अलावा एक डिजिटल सूचना केंद्र स्थापित करने का भी प्रस्ताव है जो निर्यातकों को सभी प्रासंगिक जानकारी मुहैया कराएगा। 

मंत्री ने कहा कि प्रस्तावित नीति में निर्यात अवसंरचना के निर्माण के लिए निवेशकों को 10 करोड़ रुपये तक की पूंजी सब्सिडी प्रदान करने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि एक समर्पित निर्यात संवर्धन कोष स्थापित किया जाएगा, जिसका उपयोग वैश्विक सम्मेलनों में ‘ब्रांड यूपी’ को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा और निर्यातकों को भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम (ECGC) के तहत वार्षिक प्रीमियम के भुगतान के लिए पांच लाख रुपये तक की सहायता भी दी जाएगी। 

इस नीति में प्रत्येक निर्यातक इकाई को 16 लाख रुपये की मौजूदा व्यवस्था के मुकाबले हर साल 25 लाख रुपये की सहायता देने की भी योजना है। नई नीति से निर्यातकों को बंदरगाह तक माल पहुंचाने के लिए हर साल 30 लाख रुपये तक का प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है। 

वित्त वर्ष 2023-24 में उत्तर प्रदेश से निर्यात 1.70 लाख करोड़ रुपये रहा था और देश के कुल निर्यात में इसकी हिस्सेदारी 4.71 प्रतिशत थी। वहीं वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में राज्य से 87,151 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था। उत्तर प्रदेश से प्रमुख तौर पर इलेक्ट्रिकल मशीनरी, मांस, परिधान, जूते, मोती और कीमती पत्थर, कालीन, फर्नीचर, एल्यूमीनियम उत्पाद, चमड़े के उत्पाद, जैविक रसायन, प्लास्टिक और अनाज का निर्यात होता है।

ये भी पढ़े :  भारत में एप्पल ऐप स्टोर को हुआ बड़ा मुनाफा, 2024 में 44,447 करोड़ रुपये किए अर्जित


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button