धर्म

Kedarnath Yatra:बाबा केदरनाथ के खुलेंगे कपाट, 2 मई को पहुंचेगी पंचमुखी डोली – Utkal Mail

देहरादून, अमृत विचार। श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी चल-विग्रह डोली सोमवार को जनपद रूद्रप्रयाग के ऊखीमठ स्थित श्री ओंकारेश्वर मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना और सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच श्रद्धापूर्वक प्रस्थान कर गई। डोली प्रस्थान के अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा और चारों ओर ”जय केदारनाथ” के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। 

बाबा का आशीर्वाद लेने धाम पहुंचेंगे रिकॉर्ड तीर्थयात्री

इस अवसर पर केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने बाबा केदार की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं पर भगवान केदारनाथ का आशीर्वाद प्रदान करने की मन्नत मांगी। उन्होंने कहा कि इस बार भी रिकॉर्ड तीर्थयात्री बाबा का आशीर्वाद लेने धाम पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा को लेकर सरकार व प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। 

BKTC के कार्यकारी अधिकारी विजय थपलियाल ने कहा कि यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को प्रातः डोली गुप्तकाशी से प्रस्थान कर फाटा पहुंचेगी और वहां रात्रि विश्राम होगा। 30 अप्रैल को फाटा से आगे बढ़कर डोली श्री गौरामाई मंदिर, गौरीकुंड पहुंचेगी और वहीं विश्राम करेगी। 

2 मई से आम लोगों के लिए खुलेंगे श्री केदारनाथ के कपाट 

1 मई को डोली गौरीकुंड से प्रस्थान कर अपराह्न में श्री केदारनाथ धाम स्थित मंदिर भंडार पहुंचेगी। 2 मई को श्री केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि केदारपुरी के रक्षक भुकुंट भैरव की रविवार को देर सायं पूजा की गई थी। 

इस अवसर पर श्री केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी बागेश्वर लिंग, वरिष्ठ पुजारी शिवशंकर लिंग सहित बीकेटीसी के वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। 

ये भी पढ़े :  Akshaya Tritiya 2025: इस अक्षय तृतीया पर मथुरा जाने का प्लान, तो पढ़ लें बांकेबिहारी मंदिर की एडवाइजरी


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button