बिज़नेस

भारत में एप्पल ऐप स्टोर को हुआ बड़ा मुनाफा, 2024 में 44,447 करोड़ रुपये किए अर्जित  – Utkal Mail

अमृत विचार। भारत में एप्पल ऐप स्टोर परिवेश ने 2024 में डेवलपर बिलिंग और बिक्री से 44,447 करोड़ रुपये (5.31 अरब अमेरिकी डॉलर) अर्जित किए। कंपनी ने सोमवार को जारी एक नए अध्ययन में यह बात कही। भारतीय प्रबंधन संस्थान (अहमदाबाद) के प्रोफेसर विश्वनाथ पिंगली द्वारा किए गए अध्ययन में सामने आया कि 94 प्रतिशत से अधिक राजस्व केवल डेवलपर और व्यवसायों से हासिल हुआ। इसमें एप्पल को कोई ‘कमीशन’ नहीं दिया गया। 

अध्ययन के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में भारत स्थित डेवलपर की वैश्विक आय तीन गुना बढ़ी है, जो ऐप स्टोर द्वारा प्रदान किए जाने वाले जबरदस्त व्यावसायिक अवसर व वैश्विक पहुंच को उजागर करती है। ऐप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘ऐप स्टोर भारत और दुनिया भर के डेवलपर के लिए एक आर्थिक चमत्कार रहा है और हम उनके काम का समर्थन करने को उत्साहित हैं।’ उन्होंने कहा कि यह अध्ययन भारत की अविश्वसनीय रूप से जीवंत ऐप अर्थव्यवस्था की शक्ति को रेखांकित करता है। 

कुक ने कहा, ‘हम सभी स्तर के डेवलपर की सफलता में निवेश जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, क्योंकि वे ऐसे ऐप बनाते हैं जो महत्वपूर्ण प्रभाव डालते हैं और साथ ही लोगों के जीवन को समृद्ध बनाते हैं।’’ प्रोफेसर पिंगली के अध्ययन में भारत में ऐप स्टोर परिवेश को आकार देने वाले प्रमुख चालकों का भी उल्लेख किया गया जिसमें खाद्य वितरण, यात्रा, गेमिंग व मनोरंजन जैसे क्षेत्रों में ऐप के इस्तेमाल में बढ़ोतरी शामिल है। 

केवल 2024 में ऐप स्टोर डेवलपर ने भौतिक वस्तुओं व सेवाओं की बिक्री से कुल बिलिंग व बिक्री में 38,906 करोड़ रुपये कमाए। इन-ऐप विज्ञापन से 3,014 करोड़ रुपये और डिजिटल वस्तुओं व सेवाओं से 2,527 करोड़ रुपये कमाए गए। अध्ययन में कहा गया है कि आज डेवलपर के पास अपने ऐप से पैसे कमाने और ऐप स्टोर पर सफल व्यवसाय बनाने के लिए पहले से कहीं अधिक तरीके हैं। 

इसके परिणामस्वरूप एक स्वस्थ व गतिशील परिवेश तैयार हुआ है। भारत स्थित डेवलपर ने 2024 में ऐप स्टोर से करीब 80 प्रतिशत कमाई देश के बाहर से अर्जित की जबकि 87 प्रतिशत डेवलपर्स कई ‘स्टोरफ्रंट’ पर सक्रिय रहे।

एप्पल ने 2020 से 2023 तक संभावित धोखाधड़ी के मामले में कुल मिलाकर सात अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का लेनदेन रोका। इसमें से 1.8 अरब डॉलर से अधिक के मामले 2023 में सामने आए। ऐप स्टोर ने गोपनीयता, सुरक्षा व गुणवत्ता मानकों को पूरा न करने के कारण 17 लाख से अधिक ‘ऐप’ के आवेदन अस्वीकार भी किए।

 ये भी पढ़े :  रुपया शुरुआती कारोबार में 12 पैसे की बढ़त के साथ 85.29 प्रति डॉलर पर


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button