प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक, सुरक्षा से जुड़े कई बड़े फैसलों का हो सकता है एलान – Utkal Mail

अमृत विचार। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान में तनातनी देखने को मिल रही है। इसी बीच भारत ने अपने रूख को भी साफ कर दिया है कि आतंकियों का खात्मा किया जायेगा। केंद्र सरकार इसके लिए एक्शन मोड में भी दिख रही है। जिसके लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को होगी। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।
वही अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे बैठक बुलाई गई है। पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्रिमंडल की कोई बैठक नहीं हुई और केवल सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक 23 अप्रैल को हुई थी जिसमें पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की गई थी। CCS की बैठक के बाद भारत ने पिछले बुधवार को पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने समेत कई कदमों की घोषणा की थी।
बता दें कि प्रधानमंत्री खुद इस मामले की एक एक डिटेल ले रहे हैं। लेकिन इसी बीच बुधवार को सरकार ने बड़े प्लान पर सिलसिलेवार तरीके से चार बड़ी बैठकें करने जा रही है। बताया जा रहा है कि इनमे मोदी सरकार कई बड़े फैसले ले सकती हैं।
ये भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन अधिनियम को चुनौती देने वाली नई याचिकाओं पर विचार करने से किया इनकार