भारत

WAVES 2025: वेव्स समिट का पीएम मोदी थोड़ी देर में करेंगे उद्घाटन, आमिर खान, अक्षय कुमार, और दीपिका पादुकोण समेत कई कलाकार पहुंचे – Utkal Mail

मुंबई। वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट  (WAVES) आज, 1 मई से मुंबई में शुरू होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में जियो वर्ल्ड सेंटर में वेव्स  समिट 2025 का उद्घाटन करेंगे। इस समिट में फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम शामिल होंगे। इस समिट का उद्देश्य है मीडिया और एंटरटेनमेंट इवेंट की क्षमता को बढ़ावा देना, क्योंकि साल 2024 में इसका रेवेन्यू 2.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। 

समिट में शामिल होने के लिए अभिनेता अनिल कपूर, आमिर खान, पद्म विभूषण चिरंजीवी,  मोहनलाल, अक्षय कुमार, अभिनेत्री मानुषी छिल्लर, निमरत कौर, हेमा मालिनी, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा समेत कई कलाकार पहुंच चुके है। 

समिट में शामिल होने पहुंचे गायक शान ने कहा, “मैं इस शिखर सम्मेलन के लिए रोमांचित और उत्साहित हूं। आज यहां विभिन्न राज्यों से कलाकार, कंटेंट क्रिएटर और गायक आए हैं।” उन्होंने आगे कहा, “बेशक, हमारे दिलों में दुख है, लेकिन जैसा कि राज कपूर ने कहा था – ‘शो चलता रहना चाहिए’।”

90 से अधिक देशों के प्रतिनिधि हो रहें शामिल

वेव्ज 2025 सम्मेलन में 90 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। 10,000 से अधिक प्रतिनिधि, 1,000 कलाकार, 300 से अधिक कंपनियां और 350 से अधिक स्टार्टअप्स भाग लेंगे। इस शिखर सम्मेलन में कुल 42 मुख्य सत्र, 39 विशेष सत्र और 32 मास्टर क्लासेस आयोजित की जाएगी, जिसमें ब्रॉडकास्टिंग, इन्फोटेनमेंट, एवीजीसी-एक्सआर, फिल्म और डिजिटल मीडिया जैसे क्षेत्रों को शामिल किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस पहल से भारत के युवाओं, स्टार्टअप्स, और रचनात्मक उद्योग को वैश्विक अवसर मिलेंगे और भारत का ‘डिजिटल इंडिया’ सपना और भी सशक्त होगा।

यह भी पढ़ें:-जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान ने LOC पर लगातार 7वें दिन किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया माकूल जवाब

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button