भारत

आंध्र प्रदेश शराब घोटाला: प्रति माह 50 से 60 करोड़ रुपये तक रिश्वत लेते थे जगन, पुलिस के आरोपपत्र में आया पूर्व CM का नाम – Utkal Mail

अमरावती। आंध्र प्रदेश पुलिस द्वारा 3,500 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले के सिलसिले में एक स्थानीय अदालत में दायर आरोपपत्र में पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नाम का उल्लेख रिश्वत प्राप्तकर्ता के तौर पर किया गया है। आरोप पत्र के अनुसार, उन्हें हर महीने औसतन 50 से 60 करोड़ रुपये तक की रिश्वत मिली। 

हालांकि, शनिवार को दायर 305 पृष्ठों के आरोपपत्र में जगन का नाम आरोपी के तौर पर नहीं है। अदालत ने अभी तक आरोपपत्र पर संज्ञान नहीं लिया है। जगन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कथित शराब घोटाले को एक मनगढ़ंत आख्यान बताते हुए कहा कि इसे विशुद्ध रूप से मीडिया में तमाशा दिखाने और वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए तैयार किया गया है। 

युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के प्रमुख के अनुसार, पूरा मामला दबाव, धमकी, ‘थर्ड डिग्री टॉर्चर’, तथा रिश्वत और प्रलोभन के माध्यम से लिए गए बयानों पर आधारित है। पुलिस की ओर से दायर आरोपपत्र के मुताबिक, ‘‘एकत्रित राशि अंततः केसिरेड्डी राजशेखर रेड्डी (ए-1) को सौंप दी गई। इसके बाद राजशेखर रेड्डी ने यह राशि विजय साई रेड्डी (ए-5), मिथुन रेड्डी (ए-4), और बालाजी (ए-33) को सौंप दी, जिन्होंने इसे पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को हस्तांतरित कर दिया। औसतन हर महीने 50-60 करोड़ रुपये की वसूली होती थी।’’

आरोपपत्र में खुलासा किया गया है कि 3,500 करोड़ रुपये के पूरे शराब घोटाले के ‘मास्टरमाइंड और सह-षड्यंत्रकारी’ राजशेखर रेड्डी ने आबकारी नीति में हेरफेर को प्रभावित करने के अलावा स्वचालित ओएफएस (आपूर्ति के लिए आदेश) को मैनुअल प्रक्रिया से बदलने में अहम भूमिका निभाने के अलावा एपीएसबीसीएल (आंध्र प्रदेश राज्य पेय पदार्थ निगम लिमिटेड) में अपने वफादार कर्मचारियों को नियुक्त करवाया। 

आरोपपत्र में कहा गया है कि उन्होंने कथित तौर पर फर्जी शराब बनाने वाली भट्ठियां बनाईं और एक अन्य आरोपी बालाजी गोविंदप्पा के माध्यम से जगन को रिश्वत दी। राजशेखर रेड्डी ने आरोपी चेविरेड्डी भास्कर रेड्डी (पूर्व विधायक) के साथ मिलकर वाईएसआरसीपी पार्टी की ओर से चुनावों के लिए 250-300 करोड़ रुपये तक की नकदी भेजी और 30 से अधिक फर्जी फर्मों के माध्यम से धन शोधन भी किया। 

यह राशि दुबई और अफ्रीका में जमीन, सोना, विलासिता की वस्तुएं खरीदने में निवेश की गई। पुलिस ने आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी ने पिछली वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान शराब की आपूर्ति और बिक्री पर पूर्ण नियंत्रण रखने के इरादे से नयी शराब नीति को लागू कराया था। 

आरोपपत्र में कहा गया, ‘‘आरोपियों ने आबकारी नीति और इसके तौर-तरीकों में बदलाव की साजिश रची ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें बड़ी रिश्वत मिले, इस तरह की रिश्वत का अधिकांश हिस्सा नकद, सोने के बिस्कुट आदि के रूप में प्राप्त हुआ।’’ 

यह भी पढ़ें:-कांवड़ यात्रा पर स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बोल– ‘कांवड़िए सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे-माफिया हैं’

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button