Amarnath Yatra 2025 : अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना, जानिए अबतक कितने श्रद्धालु कर चुके है बाबा बर्फानी के दर्शन – Utkal Mail

जम्मू। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर जाने के लिए शुक्रवार को 2,800 से अधिक श्रद्धालुओं का नया जत्था जम्मू से रवाना हुआ। अधिकारियों के अनुसार, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस कर्मियों की सुरक्षा में 2,896 श्रद्धालुओं का 23वां जत्था तड़के साढ़े तीन बजे से 4:18 बजे के बीच 117 वाहनों में यहां भगवती नगर आधार शिविर से कश्मीर के दो आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि जत्थे में 2,505 पुरुष और 314 महिलाएं शामिल हैं।
अधिकारियों के अनुसार, 42 वाहनों में 790 श्रद्धालुओं को लेकर पहला काफिला गांदरबल जिले के 14 किलोमीटर लंबे लेकिन कठिन बालटाल मार्ग के लिए रवाना हुआ, जबकि 75 वाहनों का दूसरा काफिला 2,106 श्रद्धालुओं के साथ अनंतनाग जिले के 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग के लिए निकला। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा दो जुलाई को पहले जत्थे को रवाना किए जाने के बाद से अब तक 1,36,774 श्रद्धालु जम्मू आधार शिविर से कश्मीर के लिए रवाना हो चुके हैं। यह तीर्थयात्रा नौ अगस्त को रक्षाबंधन के दिन संपन्न होगी।
ये भी पढ़े : सावन के हर दिन शिवालयों में उमड़ रही भक्तों की भीड़, सोमवार ही नहीं; अन्य दिनों में भी शिवभक्तों में उत्साह