अमरनाथ यात्रा के लिए 2,300 से अधिक तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना, 3.60 लाख श्रद्धालु कर चुके पवित्र गुफा मंदिर के दर्शन – Utkal Mail

जम्मू। आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा के लिए 2,300 से अधिक तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना हुई। दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए 2,300 से अधिक तीर्थयात्रियों का नया जत्था शनिवार को यहां आधार शिविर से रवाना हुआ। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन जुलाई से शुरू हुई 38 दिन की लंबी यात्रा के बाद से अब तक 3.60 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुफा मंदिर के दर्शन कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के शिवलिंग के पिघलने के कारण पिछले कुछ दिनों से मंदिर में आने वाले लोगों की संख्या में कमी होनी शुरू हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि 34 वाहनों में 741 श्रद्धालुओं को लेकर पहला काफिला गांदरबल जिले के 14 किलोमीटर लंबे लेकिन कठिन बालटाल मार्ग के लिए रवाना हुआ, जबकि 58 वाहनों का दूसरा काफिला 1,583 श्रद्धालुओं के साथ अनंतनाग जिले के 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग के लिए निकला। यह तीर्थयात्रा नौ अगस्त को रक्षाबंधन के दिन संपन्न होगी।
ये भी पढ़े : Amarnath Yatra 2025 : अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना, जानिए अबतक कितने श्रद्धालु कर चुके है बाबा बर्फानी के दर्शन