सावन के हर दिन शिवालयों में उमड़ रही भक्तों की भीड़, सोमवार ही नहीं; अन्य दिनों में भी शिवभक्तों में उत्साह – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचारः सावन में हर ओर ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ की गूंज सुनाई दे रही है। इस बार सोमवार को तो ही नहीं अन्य दिनों में भी शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। कई मंदिरों में सुबह 4 बजे से ही लाइनें लगनी शुरू हो जाती हैं। महिलाएं, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग सभी वर्गों के लोग शिव की पूजा-अर्चना में लीन नजर आ रहे हैं। श्रद्धालु बेलपत्र, धतूरा, दूध, दही और गंगाजल लेकर भोलेनाथ को अर्पित कर रहे हैं।
मंदिर प्रबंधनों के अनुसार इस बार सावन में भक्तों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है। जहां सोमवार को स्वाभाविक रूप से अत्यधिक भीड़ रहती है, वहीं मंगलवार से लेकर रविवार तक भी श्रद्धालुओं की उपस्थिति में कमी नहीं आ रही। यह लगातार भीड़ प्रशासन और मंदिर ट्रस्टों के लिए एक चुनौती जरूर बन रही है, लेकिन भक्तों की आस्था के सामने सबकुछ गौण प्रतीत हो रहा है। सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है।
पुलिस और स्वयंसेवकों की तैनाती से भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। कई स्थानों पर जलपान की व्यवस्था भी की गई है। श्रद्धालुओं का मानना है कि सावन में महादेव की पूजा विशेष फलदायी होती है।
भक्त व्रत, रुद्राभिषेक, और महामृत्युंजय जाप जैसे अनुष्ठानों के माध्यम से भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रयास कर रहे हैं। इस प्रकार सावन के पावन माह में श्रद्धा, भक्ति और आस्था की त्रिवेणी हर दिन शिवालयों में बह रही है, और यह सिलसिला पूरे सावन भर जारी रहने की संभावना है।
ये भी पढ़े : ऐशबाग रामलीला मैदान में 17वें सपादलक्ष रुद्राभिषेक का आयोजन, 540 लीटर गंगाजल और 3 कुंतल दूध से किया शिव का अभिषेक