एशियन यूथ गेम्स में पहली बार देश का प्रतिनिधित्व करेगी लखनऊ की ये बेटी, दिखाएंगी दम – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: किसान की बेटी जिया यादव का चयन भारतीय यूथ स्विमिंग टीम के लिए किया गया है। वह भारतीय टीम की ओर से बहरीन में 23 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली एशियन यूथ गेम्स में भाग लेंगी। जिया ग्रुप-1 कैटेगिरी (15 से 17) वर्ग की 50 और 100 मीटर बैंक स्ट्रोक स्पर्धा में जीत के लिए दमखम लगायेंगी। जिया पहली बार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं।
उनका चयन पिछले साल जूनियर नेशनल में जीते दो पदकों के आधार पर भारतीय टीम में किया गया है। इसके बाद जिया के प्रदर्शन में लगातार सुधार आया है। इस आधार पर उनका चयन यूथ गेम्स के लिए भारतीय टीम में किया गया। यूपी स्विमिंग एसोसिएशन के डायरेक्टर रविन कपूर ने बताया कि जिया एक होनहार खिलाड़ी हैं।
उन्होंने अपने कॅरिअर की शुरुआत झांसी में 15 मीटर के स्विमिंग पूल में खेलकर की थी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उनके प्रदर्शन में लगातार सुधार आता गया। इसके बाद जिया को दिल्ली में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया, जहां राष्ट्रीय तैराकी कोच पार्थ मजूमदार के दिशा निर्देशन में उन्होंने खुद को तराशा।
यह भी पढ़ेः फॉल्कंस टीम में जगह बनाने को दिखाया दम, इकना स्टेडियम पर आयोजित किया गया ट्रॉयल