लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा: पाकिस्तान घुटनों पर था, तो युद्धविराम की जरूरत ही क्या थी… दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार को घेरा – Utkal Mail

नई दिल्ली। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि फौज ने तो अपना काम किया लेकिन देश में बैठे शासक ने अपना काम किया कि नहीं यह है चर्चा का विषय है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के समय विपक्ष ने पूरा समर्थन दिया। सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई लेकिन उसमें प्रधानमंत्री शामिल नहीं हुए।
आपरेशन सिंदूर में हमारी फौज ने अपना लोहा मनवाया
आपरेशन सिंदूर में हमारी फौज ने अपना लोहा मनवाया और जब दुनिया मानने लगी कि भारत की फौज का अपर हैंड है लेकिन एकाएक युद्धविराम कर दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अगर घुटनों पर था तो युद्धविराम की क्या जरूरत थी। अफसोस की बात है कि युद्धविराम की घोषणा अमेरिकी की तरफ से किया गया था। अमेरिका का बार बार कहना कि उन्होंने युद्धविराम कराया और यह व्यापार के दवाब में कराया गया आश्चर्य में डालने वाला है।
दुनिया के एक देश ने पाकिस्तान की निंदा नहीं की
कांग्रेस नेता ने कहा कि आपने स्वीकार किया कि हम सिर्फ आतंकवादियों को निशाना बनाया जबकि पाकिस्तान की सेना और आतंकवादी एक है। सरकार की यह रणनीतिक भूल हुई। पाकिस्तान के साथ टकराव के दौरान दुनिया के कितने देशों ने हमारा साथ दिया यह सरकार को बताना चाहिए। वहीं पाकिस्तान का कुछ देशों ने खुलकर साथ दिया। विदेश नीति के स्तर पर सरकार विफल रही। पाकिस्तान के साथ हमारा टकराव चल रहा था और दूसरी तरह उसे आईएमएफ से लोन दिया गया और हमारी सरकार कुछ नहीं कर पाई है, यह हमारी विदेश नीति की विफलता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान को एक बराबर तौल दिया यह भी विदेश नीति की एक और विफलता है। एक आतंकवाद का पोषण करने वाला देश हमारे बराबर कैसे हो सकता है।
पाकिस्तान ने पर्यटकों को निशाना बनाया, लेकिन हमने आतंकवादियों को मारा- बैजयंत पांडा
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बैजयंत पांडा ने कहा कि पाकिस्तान का आतंकवाद के साथ लंबा इतिहास रहा है। भारत ने हर बार शांति का हाथ बढ़ाया लेकिन पाकिस्तान ने हर बार आतंकवाद का रास्ता अपनाया। पाकिस्तान लगातार आतंकवादियों को पनाह देता रहा।
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने पर्यटकों को निशाना बनाया जबकि हमने आतंकवादियों को निशाना बनाया। ऑपरेशन सिंदूर में हमारा मकसद नागरिकों को नुकसान पहुंचाना नहीं था हमने सिर्फ आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया है।” उन्होंने कहा कि आपरेशन सिंदूर का पूरा श्रेय सेना को जाता है जिसने इतनी सफलता से अपने लक्ष्य को पूरा किया और मात्र 22 मिनट में आपरेशन पूरा किया। इस अभियान में पूरा देश सेना के साथ खड़ी रही।
उन्होंने कहा कि अब रक्षा के क्षेत्र में घरेलू उत्पादों में मेड इन इंडिया की सभी प्रशंसा कर रहे हैं लेकिन विपक्ष को यह कामयाबी नहीं दिखाई देती है। उन्होंने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि दुनिया के कई देशों ने पहलगाम आतंकवादी घटना की निंदा की है। ब्रिक्स समेत कई संगठनों ने पहलगाम हमले की निंदा की है।