'हर-हर बम-बम की गूंज' सावन के तीसरे सोमवार पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, लोधेश्वर महादेवा में पांच लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक – Utkal Mail

बाराबंकी: अमृत विचार। सावन के तीसरे सोमवार को रामनगर स्थित महाभारत कालीन ऐतिहासिक तीर्थ स्थल श्री लोधेश्वर महादेवा में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। आधी रात से ही शिवालयों में हर हर बम बम के जयघोष गूंजने लगे और करीब पांच लाख श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजन-अर्चन किया। इस पावन अवसर पर जिले के सभी छोटे-बड़े शिवालयों में जलाभिषेक की धूम रही। श्रद्धालु कांवड़ लेकर, नंगे पांव और दंडवत करते हुए भगवान भोलेनाथ के दर्शन को पहुंचे।
सावन की उमस और भीषण गर्मी भी उनकी आस्था को डिगा नहीं सकी। पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने भीकांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका उत्साह बढ़ाया। इस दौरान मंदिर परिसर हर हर बम बम व हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। मंदिर परिसर सहित पूरे महादेवा क्षेत्र में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। कन्नौज, घाटमपुर, महोबा, उरई, कानपुर, झांसी, जालौन, गोंडा, बहराइच, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई समेत अनेक जनपदों से श्रद्धालु बस, जीप, बाइक, ट्रेन आदि साधनों से पहुंचकर महादेवा नगरी को शिवमय बना दिया। रविवार शाम से शुरू हुआ दर्शन-पूजन का क्रम सोमवार देर रात तक अनवरत जारी रहा।
भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व पुलिस कप्तान अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर ड्रोन कैमरों, सीसीटीवी और बैरिकेडिंग के जरिये सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी, एसडीएम विवेकशील यादव, सीओ गरिमा पंत और अन्य प्रशासनिक अधिकारी खुद मैदान में डटे रहे और मेला क्षेत्र का लगातार निरीक्षण करते रहे। मेला क्षेत्र में लगे बाजारों में श्रद्धालु सिंदूर, बिंदी, प्रसाद और पूजा सामग्री की खरीदारी करते दिखे। विशेषकर महिलाएं बड़ी संख्या में खरीदारी में व्यस्त रहीं।
सुबह से ही लग गई कतारें
शहर में नागेश्वर नाथ मंदिर में भोर पहर में ही श्रृद्धालु परिवार के साथ आना शुरू हो गए थे। सिद्धेश्वर महादेव, चंद्रेश्वर महादेव, मत्चेश्वर महादेव में धनोखर मंदिर और लखपेड़ाबाग शिव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में भी शिव भक्तों की लंबी कतारें जल्लाभिषेक व पूजन के लिए सुबह से लेकर देर रात तक लगी रहीं।
कैलाश आश्रम में हुआ सामूहिक रुद्राभिषेक
कैलाश आश्रम में सोमवार सुबह आचार्य ने बौदिक मंत्रोच्चार के साथ सामूहिक रूप से रुद्राभिषेक कराया। भक्तों ने शहद, पी. वेलपत्र, फूल, दुग्छ, भस्म, भांग, चंदन, इत्र, गंगाजल, दूध आदि से महादेव का अभिषेक किया। एक ओर मंदिर में जलाभिषेक दूसरी ओर सामूहिक रुद्राभिषेक में गूंज के मंत्रों से पूरा वातावरण भक्तिमय दिखाई दिया।
ये भी पढ़े : यूपी के प्रयागराज में कांवड़ियों पर हुई पुष्पवर्षा, CM के निर्देश पर सावन के तीसरे सोमवार को आसमान से हुआ अभिनंदन