खेल
ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख ने जीता FIDE Women Chess World Cup का खिताब, कोनेरू हंपी को हराकर बनी champion – Utkal Mail

फिडे शतरंज महिला वर्ल्ड कप 2025 : आज खेले गये रैपिड राउंड में दिव्या देशमुख ने सफेद मोहरों के साथ आक्रामक शुरूआत की। हंपी ने काले मोहरों से खेलते हुए मैच को ड्रॉ करवाया और मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली। रैपिड राउंड के दूसरे गेम में काले मोहरों से खेलती हुई दिव्या देशमुख शुरुआत से हावी रहीं।
कोनेरू रैपिड राउंड के दूसरे गेम में गलती की और दिव्या ने उसका फायदा उठाया। दिव्या ने टाईब्रेक में हंपी को 1.5-0.5 के स्कोर से हराया। इस जीत के साथ अब वह 88वीं भारतीय ग्रैंडमास्टर बन गई हैं। दिव्या फिडे महिला विश्वकप 2025 में जीत के साथ ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल करने वाली चौथी भारतीय महिला है।
ये भी पढ़े : UPOA पेश करेगा National Youth Games के लिए दावेदारी, लखनऊ और गोरखपुर में आयोजित होंगे खेल