मानसून सत्र : SIR को लेकर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा जारी, कार्यवाही स्थगित – Utkal Mail

नई दिल्ली। विपक्षी दलों के सांसदों ने बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर मंगलवार को भी लोकसभा में हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के 25 मिनट बाद अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी गई।
सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने तीन पूर्व सदस्यों शिबू सोरेन, तिलकधारी प्रसाद सिंह और रामरती बिंद के निधन के बारे में सूचित किया और उनके राजनीतिक जीवन का संक्षिप्त विवरण दिया। इसके बाद सभा ने कुछ पल मौन रखकर तीनों दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी।
बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू कराया, तभी विपक्षी दलों के सदस्य एसआईआर के मुद्दे पर चर्चा की मांग करने लगे। उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के बीच ही कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कुछ सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर दिए।
लोकसभा अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपनी सीटों पर बैठने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘आप संसद की मर्यादा और गरिमा को गिरा रहे हैं। आपका आचरण संसदीय मर्यादाओं के अनुरूप नहीं हैं।’’
हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही 11 बजकर 25 मिनट पर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। संसद के मानसून सत्र की शुरुआत बीते 21 जुलाई को हुई थी और निचले सदन में अब तक केवल दो दिन, गत 29 और 30 जुलाई को प्रश्नकाल हो पाया है।
यह भी पढ़ें:-राष्ट्रपति भवन में फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस का हुआ पारंपरिक स्वागत, पीएम मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता