भारतीय खिलाड़ियों से मिली हार के बाद माइकल वॉन ने दिया बड़ा बड़ा बयान, कहा- कप्तान की गैर मौजूदगी ने हराया मैच – Utkal Mail

लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन, प्रेरक कप्तान बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड की टीम ने जल्दबाजी दिखाई, जबकि उसे जीत के लिए सिर्फ 35 रनों की जरूरत थी और चार विकेट शेष थे। भारत ने शानदार वापसी करते हुए छह रन से जीत दर्ज की और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया। वॉन ने कहा, “अगर बेन स्टोक्स टीम में होते, तो इंग्लैंड यह मैच जीत जाता। वह इस टीम के लिए बहुत अहम हैं। वह खिलाड़ियों को मानसिक रूप से दृढ़ रखते हैं। इंग्लैंड ने आखिरी दिन सुबह जल्दबाजी दिखाई।”
वॉन ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल में कहा, “उन्हें केवल एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी। उनकी आक्रामक शैली के कारण वे जल्दबाजी में गलतियां कर बैठते हैं। रविवार दोपहर को हैरी ब्रुक के आउट होने के बाद पारी ढह गई, लेकिन यही इंग्लैंड की खेल शैली है।” स्टोक्स कंधे की चोट के कारण इस टेस्ट में नहीं खेल सके, जबकि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स को विश्राम दिया गया था। वॉन ने कहा कि भारत के खिलाफ यह रोमांचक सीरीज इंग्लैंड के लिए नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज की शानदार तैयारी है।
उन्होंने कहा, “इंग्लैंड ने पांच बेहतरीन टेस्ट खेले। हमें वास्तविक होना चाहिए। इस बार उनके पास केवल 10 खिलाड़ी थे। उन्होंने जल्दी एक गेंदबाज खो दिया और स्टोक्स भी नहीं खेल पाए। मुझे लगता है कि खिलाड़ी अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अच्छी तरह तैयार हैं।” वॉन ने आगे कहा, “एशेज के लिए हमें सिर्फ अपने गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करना होगा। बेन स्टोक्स का फिट होना जरूरी है। उनके साथ इंग्लैंड किसी भी टीम को हरा सकता है, लेकिन उनके बिना किसी से भी हार सकता है।”
यह भी पढ़ेंः जतिन वर्मा बने उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के सह उपाध्यक्ष