इंग्लैंड से ओवल टेस्ट मैच जीतने के बाद भी सिराज को खली इस खिलाड़ी की कमी, कहा- अगर वह होते तो और भी खास होती खुशी – Utkal Mail

लंदन। मोहम्मद सिराज के लिए जसप्रीत बुमराह हमेशा एक प्रेरणास्रोत रहे हैं। हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भारत की जीत के बाद उन्हें अपने सीनियर साथी की कमी महसूस हुई। ओवल में खेले गए इस मैच की दूसरी पारी में सिराज ने पांच विकेट झटके, जिसकी बदौलत भारत ने सोमवार को एक रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को छह रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। सिराज ने पूरे मैच में नौ विकेट लिए और ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीता, साथ ही प्रशंसकों का दिल भी जीता।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में सिराज ने भावुक होकर कहा, “हर उस बल्लेबाज और गेंदबाज को मेरा सलाम, जिसने टेस्ट क्रिकेट खेला। हमारी वापसी शानदार थी। मुझे जस्सी भाई की बहुत याद आई। अगर वो यहां होते, तो यह पल और भी खास होता। मुझे उन पर और खुद पर पूरा भरोसा है।” बुमराह इस मैच में कार्यभार प्रबंधन के कारण नहीं खेल पाए थे और उन्हें चौथे टेस्ट के बाद टीम से रिलीज कर दिया गया था।
रविवार को हैरी ब्रुक का कैच छोड़ने के बाद सिराज अंतिम दिन पूरी तरह से जुझारू दिखे। सोमवार को सुबह के सत्र में उनकी हर गेंद ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला। उन्होंने कहा, “सच कहूं तो, इस जीत के बाद मेरे मन की भावनाओं को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। कल मैंने एक कैच छोड़ा था। रात को सोते वक्त मैं यही सोच रहा था कि मैंने ऐसा कैसे कर दिया।”
सिराज ने आगे कहा, “अगर वो कैच पकड़ा होता, तो शायद हमें सोमवार को मैदान पर उतरने की जरूरत नहीं पड़ती। हम आराम कर रहे होते। लेकिन ऊपर वाले की मर्जी कुछ और थी। उसने हमें सोमवार को स्टेडियम तक लाया, और नतीजा सबके सामने है।”
यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ियों से मिली हार के बाद माइकल वॉन ने दिया बड़ा बड़ा बयान, कहा- कप्तान की गैर मौजूदगी ने हराया मैच