विदेश

ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ में विमान दुर्घटना, यात्रियों की सांसें अटकीं…10 लोग घायल – Utkal Mail

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ में एक छोटे से द्वीप पर सोमवार को हल्के विमान के पलट जाने से 10 लोग घायल हो गए। द ऑस्ट्रेलियन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार 10 लोगों को लेकर विमान सोमवार सुबह केर्न्स के लिए निर्धारित सेवा पर उड़ान भरने के तुरंत बाद ब्रिस्बेन से लगभग 1,600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में लिजर्ड द्वीप पर रनवे पर लौट रहा था।

 घटनास्थल की तस्वीरों में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए जहाज़ के ढांचे के पास मैदान में मलबा बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है। ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो के मुख्य आयुक्त एंगस मिशेल ने कहा कि चढ़ाई के दौरान टाउन्सविले एयरलाइंस द्वारा संचालित सेसना 208 का इंजन खराब होने लगा और पायलट ने द्वीप पर लौटने का प्रयास किया।

 इसबीच विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में बैठे लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की रिपोर्टें हैं। स्थानीय समाचार वेबसाइट के अनुसार क्वींसलैंड स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की कि सभी 10 लोगों को केर्न्स अस्पताल ले जाया गया जहां सबों की हालत स्थिर बताई जाती है। क्वींसलैंड एम्बुलेंस सेवा की कार्यवाहक सहायक आयुक्त ब्रिना कीटिंग ने कहा कि एक व्यक्ति को हाथ में चोट लगी है जबकि दूसरे को सिर में चोट लगी है। अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं।

ये भी पढ़ें:- जर्मनी सऊदी अरब को यूरोफाइटर जेट बेचने को तैयार, विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने कही ये बात


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button