विदेश

Israel-Palestine War : हमास के बाद लेबनान का इजराइल पर हमला, अब तक 300 इजराइलियों और 256 फिलिस्तिनियों की मौत – Utkal Mail


बेरूत। हमास और इजराइल के बीच शनिवार को शुरू हुई जंग दूसरे दिन भी जारी है। दूसरी तरफ, रविवार सुबह लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने भी इजराइल के तीन ठिकानों पर कई रॉकेट दागे और गोलाबारी की। जवाब में इजराइल ने लेबनान पर एयर स्ट्राइक शुरू कर दी है। गाजा बॉर्डर पर 26 इजरायली सैनिकों की मौत हुई है।

हमास ने 7 अक्टूबर को 5 हजार रॉकेट से इजराइल पर हमला किया था। जंग के दूसरे दिन गाजा बॉर्डर पर तैनात इजराइली डिफेंस फोर्स के कमांडर नहल ब्रिगेड समेत उसके 300 लोगों की मौत हो गई है। 256 फिलिस्तीनी भी मारे गए हैं। इजराइल में 1,864 और फिलिस्तीन में 1700 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमास ने महिलाओं और बच्चों समेत करीब 200 इजराइली लोगों को बंधक बना लिया है। इन्हें गाजा की तरफ ले जाया गया है। 

हिजबुल्ला ने एक बयान में कहा कि ‘‘फलस्तीनी विरोध’’ के साथ एकजुटता जताने के लिए ‘‘बड़ी संख्या में रॉकेट और विस्फोटकों’’ का इस्तेमाल कर यह हमला किया गया। उसने बताया कि इजराइली ठिकानों को सीधे निशाना बनाया गया। इजराइली सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लेबनानी इलाकों में गोलाबारी की, लेकिन अभी हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इजराइली सेना ने बताया कि उसने उन इलाकों में गोलाबारी की, जहां लेबनानी सीमा की ओर से हमले किए गए थे। इजराइल ने 1967 के पश्चिम एशिया युद्ध के दौरान सीरिया से शीबा फार्म्स का नियंत्रण छीन लिया था, लेकिन लेबनान इस इलाके पर तथा नजदीकी फार चौबा पर्वतीय क्षेत्र पर अपना दावा जताता है। इजराइल ने 1981 में गोलन हाइट्स पर कब्जा जमाया था। 

ये भी पढ़ें : Earthquakes in Afghanistan : अफगानिस्तान में भीषण भूकंप ने मचाई तबाही, अब तक 2000 लोगों की मौत


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button