मनोरंजन

अमीषा पटेल के खिलाफ चेक बाउंस में दर्ज होगी रिपोर्ट, 11 लाख रुपए एडवांस लेने के बाद भी कार्यक्रम में नहीं आई – Utkal Mail

मुरादाबाद, अमृत विचार। गबन के मामले में अमीषा पटेल अग्रिम जमानत पर रिहा कर दी गई थी। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता होने और रकम वापस करने की बात तय हुई थी लेकिन वादी को मिला चेक बाउंस हो जाने के कारण अब फिर अमीषा पटेल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाने की बात ड्रीम विजन इवेंट कंपनी ओर से की कही गई है।

फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल पर आरोप है कि उन्होंने रुपए लेने के बाद भी कार्यक्रम में शिरकत नहीं की थी। जिस वजह से उनके खिलाफ गबन का मामला दर्ज किया गया था। ड्रीम विजन इवेंट कम्पनी के मालिक पवन कुमार वर्मा ने अदालत में अमीषा पटेल एवं अन्य के खिलाफ परिवाद दाखिल किया था।

जिसमें उन्होंने अभिनेत्री अमीषा पटेल और अहमद शरीफ, सुरेश परमार, राजकुमार गोस्वामी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि 16 नवंबर 2017 को एक शादी समारोह में कार्यक्रम लिए बुलाया था। जिसके लिए अमीषा पटेल को तय हुए 11 लाख रुपए एडवांस में दिए गए थे। लेकिन एडवांस रुपये लेने के बाद भी अमीषा पटेल शादी समारोह में नहीं आई। यह रकम पीआर कम्पनी के मालिक राजकुमार गोस्वामी के माध्यम से अमीषा पटेल के पर्सनल असिस्टेंट सुरेश परमार और अहमद शरीफ के द्वारा दी गई थी। जिसके बाद अमीषा पटेल के द्वारा दो लाख रुपये की मांग और की गई थी।

इस मामले में 2 फरवरी 2024 को अमीषा पटेल को अग्रिम जमानत मिल गई थी। वादी पवन वर्मा के वकील पंकज शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझोता हो गया था, जिसमें अमीषा पटेल ने पवन वर्मा को दो-दो लाख रुपए के चार चैक दिए थे। जिसे पवन वर्मा ने जब अपनी बैंक में जमा किया तो चैक बाउंस हो गया। इस मामले में अब अमीषा पटेल को नोटिस जारी किया जाएगा और उनके खिलाफ चेक बाउंस का मुकदमा भी अदालत में दायर किया जाएगा।

ये भी पढे़ं : हाथरस से Jio फाइबर मैनेजर का अपहरण, फिरौती लेने मुरादाबाद पहुंचे बदमाश….मुठभेड़ में किडनैपर को गोली लगी


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button