विदेश

भूकंप के बीच फिलीपींस विश्वविद्यालय के जिम में विस्फोट, चार की मौत  – Utkal Mail

मनीला। फिलीपींस के दक्षिणी प्रांत लानाओ डेल सुर में स्थित मिंडानाओ स्टेट यूनिवर्सिटी के एक जिम के अंदर रविवार सुबह हुए विस्फोट में करीब चार लोग मारे गए और 50 घायल हो गए। स्थानीय सेना और पुलिस ने आज यहां यह जानकारी दी। सेना के प्रथम इन्फैंट्री डिवीजन के कमांडर मेजर जनरल गेब्रियल विरे ने कहा कि मरने वालों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। उन्होंने बताया कि विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे उस वक्त हुआ, जब विद्यार्थी और शिक्षक जिम के अंदर कैथोलिक प्रार्थना सभा के लिए एकत्र हुए थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

स्थानीय मीडिया जीएमए नेटवर्क ने हालांकि एक स्थानीय अस्पताल स्रोत का हवाला देते हुए मरने वालों की संख्या 11 बताई है। पुलिस ने संदेह जताया कि विस्फोट एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण के कारण हुआ है। फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुअलडेज मार्कोस ने घातक बमबारी की निंदा की, जिसके लिए उन्होंने ‘विदेशी आतंकवादियों’ को जिम्मेदार ठहराया। रक्षा मंत्री गिल्बर्ट टेओडोरो ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमले में ‘किसी विदेशी तत्व के होने के पुख्ता संकेत हैं’। 

फिलीपींस के सशस्त्र बल (एएफपी) के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल रोमियो ब्राउनर ने कहा, सेना लगातार खुफिया अभियान एकत्र कर रही है ताकि हम अपराधियों को पकड़ा जा सके।” मिंडानाओ स्टेट यूनिवर्सिटी ने ‘इस संवेदनहीन और भयानक कृत्य की निंदा की और वह ‘हिंसा के कृत्य से बहुत दुखी और स्तब्ध है।’ विश्वविद्यालय ने अगली सूचना तक कक्षाएं निलंबित करने का फैसला किया है और मरावी शहर में स्थित परिसर की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है, जो राजधानी और मिंडानाओ द्वीप पर लानाओ डेल सुर का सबसे बड़ा शहर है।

उल्लेखनीय है कि 2017 में स्थानीय आतंकवादियों ने इस्लामिक स्टेट को समर्थन देने का वादा किया, जिसमें अबू सय्यफ समूह का एक गुट माउते समूह और अन्य शामिल थे, जिन्होंने झील के किनारे के शहर पर पांच महीने तक कब्जा कर लिया, जिसके कारण 1,200 से अधिक मौतें हुईं, सैकड़ों हजारों निवासी विस्थापित हुए और शहर के कई हिस्से नष्ट हो गए।

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में नवंबर में आतंकवादी हमलों में हुई 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button