खेल

IND vs AUS 2nd Test : एड‍िलेड टेस्ट का पहला द‍िन ऑस्ट्रेल‍िया के नाम, भारत 180 पर ऑलआउट – Utkal Mail

एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ शुक्रवार को यहां दिन-रात्रि के दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में एक विकेट पर 86 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 180 रन बनाए थे, जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम अब भी 94 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं। स्टंप के समय नाथन मैकस्वीनी 38 जबकि मार्नस लाबुशेन 20 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की तरफ से एकमात्र विकेट जसप्रीत बुमराह ने हासिल किया। 

मिचेल स्टार्क की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने भारत को पहली पारी में 180 पर समेटा 
मिचेल स्टार्क (छह विकेट) की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने शुक्रवार को दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत को पहली पारी में 180 रन के स्कोर पर समेट दिया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने छह विकेट लिए और स्कॉट बोलैंड और पैट कमिंस को दो-दो विकेट मिले। चायकाल के बाद 82 के स्कोर में महज पांच रन के इजाफा कर भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (तीन) का विकेट गवां दिया। उन्हें बोलैंड ने पगबाधा आउट किया। पैट कमिंस ने ऋषभ पंत (21) को आउट किया। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी और आर अश्विन ने पारी को संभालने का प्रयास किया। लेकिन मिचेल स्टार्क ने अश्विन (22) को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह दोनों ही शून्य पर आउट हुये। भारत का आखिरी विकेट नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में गिरा। उन्होंने 54 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाते हुए 42 रनों की पारी खेली।

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को मैच की पहली ही गेंद पर झटका लगा था। स्टार्क ने यशस्वी (शून्य) को पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने पारी को संभाला और दूसरे वकेट के लिए 68 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद भारत ने केएल राहुल (37), विराट कोहली (सात) के बाद शुभमन गिल (31) का भी विकेट गवां दिया। गिल को स्कॉट बोलैंड ने पगबाधा आउट किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आज छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। चायकाल तक भारत ने 82 रन पर चार विकेट गवां दिये थे। 

 भारत के चार विकेट पर 82 रन
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन-रात्रि के दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को पहली पारी में चाय तक चार विकेट पर 82 रन बनाए। चाय के समय कप्तान रोहित शर्मा एक जबकि ऋषभ पंत चार रन बनाकर खेल रहे थे। लोकेश राहुल ने 37 जबकि शुभमन गिल ने 31 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट चटकाए। 

भारत का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुलाबी गेंद के दूसरे क्रिकेट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने तीन बदलाव किए जिसमें रोहित, शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन की एकादश में वापसी हुई। इन्होंने देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर की जगह ली। ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉट बोलैंड को चोटिल तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह टीम में शामिल किया। भारत पर्थ में पहला टेस्ट 295 रन से जीतकर पांच मैच की श्रृंखला में 1-0 से आगे है। 

मैं चुनौती के लिए तैयार हूं-रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने टॉस के समय कहा, मैं मध्य क्रम में बल्लेबाजी कर रहा हूं जो अलग है, लेकिन मैं चुनौती के लिए तैयार हूं। मैं यहां दो सप्ताह से हूं। अब खेलने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा, पर्थ में लड़कों ने जो किया वह शानदार था। यह एक लंबी श्रृंखला है, हम कोशिश करेंगे कि ज्यादातर चीजें सही हों। तेज गेंदबाज (ब्रेक से) खुश हैं। हम वहीं से आगे बढ़ना चाहते हैं, जहां हमने छोड़ा था। भारतीय कप्तान ने कहा, पिच अच्छी लग रही है, फिलहाल थोड़ी सूखी लग रही है, साथ ही काफी घास भी है। इसमें हर किसी के लिए कुछ ना कुछ होगा।

भारत एकादश:- केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, रवि अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया एकादश:- उस्मान ख्वाजा, नेथन मैक्स्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नेथन लायन और स्कॉट बोलैंड।

ये भी पढे़ं : मुझे नहीं लगता कि 2020 की एडीलेड की हार का गुलाबी गेंद के टेस्ट पर असर होगा : रवि शास्त्री


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button