विदेश
काला सागर अनाज पहल पर बातचीत पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण: एर्दोगन – Utkal Mail
सोची। राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने सोमवार को कहा कि तुर्की और रूस के बीच काला सागर अनाज पहल पर बातचीत अफ्रीकी देशों सहित पूरी दुनिया के लिए महत्पूर्ण है।
सोची में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से उनकी मुलाकात। एर्दोगन ने सोची में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी बैठक के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा, “बेशक, सबसे महत्वपूर्ण बात अनाज का मुद्दा है।
दुनिया भी आज बातचीत के नतीजों का इंतजार कर रही है… मुझे लगता है कि अविकसित अफ्रीकी देशों की ओर यह कदम बहुत महत्वपूर्ण होगा।”
ये भी पढ़ें:- झूठे आरोप पर भीड़ ने ईसाई गिरजाघरों और मकानों को बनाया निशाना : Pakistan Police