भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक यूनियन ने पूरे उड़ीसा प्रदेश में "श्रम सम्मान समरोह उत्सव" मनाया
भुवनेश्वर: भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक यूनियन ने पूरे उड़ीसा प्रदेश के मुख्य रेलवे माल गोदामों में मनाया है
"श्रम सम्मान समारोह उत्सव"। उड़ीसा के कटक रेलवे माल गोदाम के इस कार्यक्रम में उपस्थित थे संगठन के केंद्रीय
नेता श्री बलराम मल्लिक, पंकज राऊत, प्रकाश राउत, कृसना चंद्र सोईन, बिस्वनाथ महाराणा जैसे अन्य नेतागण।
इस कार्यक्रम में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री परिमल कांति मंडल ने कहा,
"मजदूर या श्रमिक देश का भविष्य हैं। वे देश को विकास के शिखर पर लाने के लिए अथक प्रयास कर सकते हैं।
पिछले कोरोना महामारी के दौरान, जब जीवित रहने के लिए हम सभी ने घर से बाहर जाना बंद कर दिया था, तो
रेलवे के मालगोदाम कर्मचारी ने बहुत कम पारिश्रमिक के बदले में अपनी जान जोखिम में डालकर देशवासियों को
खिलाने के लिए अपनी सेवाएं जारी रखीं। इसलिए, डॉक्टरों, नर्सों और पुलिसकर्मियों की तरह, वे भी कोरोना योद्धा
हैं। बीआरएमजीएसयू की ओर से, इस दिन हमारे कार्यकर्ताओं ने भारत के विभिन्न हिस्सों में "श्रम सम्मान समारोह"
उत्सव के रूप में मनाया है। हमने सामाजिक सम्मान दिलाने के लिए कोविड योद्धायों को टी-शर्ट, जैकेट और
उत्तरीय वितरित किए हैं।“
नेताओं ने माल गोदाम श्रमिकों को फूल की गुलदस्ता, सुरक्षा जैकेट, टी -शर्ट, उत्तरीय देकर सन्मान प्रदान किये।